उर्वशी की दुआ बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ऋषभ पंत से लगातार जुड़ता आ रहा है. वो जब भी कोई वीडियो या फोटो पोस्ट करती हैं, फैंस उनका नाम क्रिकेटर से जोड़ देते हैं. इतना ही नहीं लोग उनके पोस्ट पर भी आरपी के कमेंट्स की भरमार कर देते हैं. इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ. उर्वशी ने हाल ही में अपनी एक प्यारी सी फोटो पोस्ट की. इस फोटो को पोस्ट कर उर्वशी ने कैप्शन दिया- क्या भगवान से कुछ मांगना चाहिए? क्या मांगे?

उर्वशी इस फोटो में बेहद सिंपल लुक में नजर आईं. उर्वशी ने पीले रंग का सूट पहना हुआ था, जिसके साथ काले रंग का दुपट्टा लिया था. हाथ में चूड़ी, कानों में झुमके, माथे पर बिंदी लगाए उर्वशी बेहद सुंदर लग रही थीं. लेकिन एक्ट्रेस के इस पोस्ट का कैप्शन देख यूजर्स को फिर से मौका मिल गया, उनकी खिंचाई करने का. लोगों ने उर्वशी को फिर से ऋषभ पंत के नाम पर ट्रोल करना शुरू कर दिया.

उर्वशी के भगवान से क्या मांगू के सवाल पर कई यूजर ने जवाब लिखा- ऋषभ पंत का हाथ. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- हम समझ गए आप ऋषभ पंत का फॉर्म वापस आ जाए ऐसे मनोकामना कर रही हैं. वहीं कुछ यूजर ने उनसे ऋषभ पंत को ना मांगने की भी सलाह दी. कई यूजर ने लिखा- कल भईया 6 रन बनाकर आउट हो गए थे, उन्हें मत मांगना. और फॉर्म खराब हो जाएगा. वहीं कुछ यूजर ने उनकी खूबसूरती की तारीफ करते हुए लिखा- कितनी सुंदर हो आप. आपके पास तो सबकुछ है अब और क्या मांगोगी.