इंडिया न्यूज, नई दिल्ली, (On The Resignation Of Ghulam Nabi Azad) : गुलाम नबी आजाद के कांग्रेस से इस्तीफा दिये जाने पर राजनीतिक दलों से प्रतिक्रियाएं सामने आने लगी है। इस मामले पर फारूख अब्दुल्ला ने कहा कि कोई गलत आदमी राहुल को सलाह दे रहा है। जिससे कांग्रेस की स्थिति दिनों दिन बदतर होती जा रही है। वहीं दूसरी ओर गुलाम नबी आजाद के कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देने पर देशभर के राजनीतिक दलों ने अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं दी है।

वहीं कांग्रेसी नेताओं ने आजाद को चापलूस कहने के साथ ही उनके डीएनए पर भी सवाल उठाया है। गौरतलब है कि आजाद ने राहुल गांधी की कार्यशैली पर सवाल उठाए थे और उन्हें अपरिपक्व नेता तक कहा था। आजाद ने यह भी कहा कि सोनिया गांधी नाम मात्र की हैं, जबकि फैसले तो राहुल गांधी और कभी कभी उनके पीए और गार्ड भी ले रहे हैं। जो उनके लिए असह्य था।

इस मामले में जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि कोई गलत आदमी राहुल गांधी के पास बैठा है जो उन्हें गलत राय दे रहा है। आजाद काफी गंभीर और परिपक्व व्यक्तित्व के आदमी हैं, कुछ हुआ होगा तभी उन्होंने कांग्रेस छोड़ी है अन्यथा यह संभव नहीं था। उन्होंने आगे कहा कि गुलाम नबी आजाद का कांग्रेस छोड़ने का फैसला लेना बेहद चौंकाने वाला है।

अब्दुल्ला ने कहा राहुल को मिल रही है गलत राय

पत्रकारों से बातचीत में फारूक अब्दुल्ला ने स्पष्ट कहा कि कोई गलत आदमी राहुल गांधी के पास बैठा है जो उन्हें गलत राय दे रहा है। वरना आजाद को इतना कुछ न लिखना पड़ता। हालांकि फारूक ने आजाद पर ज्यादा प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया और कहा कि वह आजाद के व्यक्त्वि से भली भांति परिचित है।

अब्दुल्ला ने कहा, आजाद के लिए हमेशा हमारे दरवाजे रहेंगे खुले

गुलाम नबी आजाद का जम्मू कश्मीर में नई पार्टी के फैसले पर फारूक अब्दुल्ला ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अगर ऐसा होता है तो वे आजाद के लिए अपने दरवाजे हमेशा के लिए खुले रखे हैं। हम उनके दल के साथ अलायंस करने के लिए भी तैयार रहेंगे ताकि हम संगठित होकर चुनाव में एकजुट हो सकें।

ये भी पढ़ें: सीएम योगी के ओएसडी मोतीलाल की सड़क हादसे में मौत

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube