इंडिया न्यूज़,दिल्ली(viral bill): आजकल लोग पुराने जमाने के बिल की फोटो क्लिक कर उनको सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं, जिसे सोशल मीडिया यूजर्स काफी ज्यादा पसंद भी कर रहे है। रॉयल एनफील्ड बुलेट 350, 18 रुपये में साइकिल और 2 रुपये में मसाला डोसा और कॉफी के बिल वायरल होने  के बाद अब सोशल मीडिया पर सोने के गहनों का बिल वायरल हो रहा है।दरअसल, ये वायरल बिल सोने के गहने खरीदने का है, जो साल 1959 में खरीदा गया था।

यानी आज से लगभग 64 साल पहले इस बिल के हिसाब से जो सोने की कीमत थी उस समय उसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे दरअसल, आज जहॉ एक तोले सोने की कीमत 52 हजार से ज्यादा है, वहीं इस वायरल बिल के मुताबिक उस दौर में एक तोले सोने की कीमत महज 113 रुपये थी। यह बिल 3 मार्च 1959 का है जो  महाराष्ट्र के वामन निंबाजी अष्टेकर नाम की दुकान पर शिवलिंग आत्माराम नाम के खरीददार का है।

जिसमें आत्माराम ने सोने और चांदी के गहने खरीदे है जिनकी कीमत 909 रुपए बिल में लिखी हुई हैं। यह बिल सोशल मीडिया पर खुब वायरल हो रहा है, इसे देख हर कोई हैरान हो जा रहा है, इसके साथ ही सोशल मीडिया यूजर्स भी इस वायरल बिल पर तरह-तरह के कमेंट्स कर रहें हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा की उस वक्त के 113 रुपये भी आज के 50,000 के बराबर हैं।’ 

वायरल बिल यहां देखें

Also Read:  भारत जोड़ो यात्रा में राहुल की सुरक्षा में चूक पर जम्मू कश्मीर पुलिस ने दी सफाई