India News (इंडिया न्यूज),Prayagraj Mahakumbh: उत्तर प्रदेश में महाकुंभ की तैयारी जोरो शोरों से चल रही है। इस आयोजन के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, महाकुंभ के आयोजन के लिए मेला क्षेत्र नया जिला घोषित कर दिया गया है। बता दें कि, नए जिले का नाम महाकुंभ मेला रखा गया। साथ ही महाकुंभ मेला के नाम से नये जिले की अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। इस फैसले के बाद उत्तर प्रदेश में अब एक जिला बढ़ गया है। जिसके बाद अब महाकुंभ तक यूपी में 75 नहीं बल्कि 76 जिले होंगे।

कुंभ-अर्ध कुंभ में नए जिले बनाने की परंपरा

बता दें कि, कुंभ और अर्ध कुंभ के मौके पर नए जिले की अधिसूचना जारी किए जाने की परंपरा है। शासन के निर्देश पर प्रयागराज के डीएम रविंद्र कुमार मांदड़ ने रविवार (1 दिसंबर) देर शाम नए जिले की अधिसूचना जारी की है। महाकुंभ मेला जिले में पूरा परेड क्षेत्र और चार तहसीलों सदर, सोरांव, फूलपुर और करछना के 67 गांव शामिल हैं।

किसको क्या जिम्मेदारी मिली

महाकुंभ मेला जिले के कलेक्टर मेलाधिकारी विजय किरन आनंद को बनाया गया है। सभी श्रेणी के मुकदमों में कलेक्टर के समस्त अधिकारों का उपयोग करेंगे। अधिसूचना में कलेक्टर के सभी कार्य करने के अधिकार भी उन्हें दिए गए हैं। अधिसूचना के मुताबिक तहसील सदर के 25 गांव, तहसील सोरांव के तीन गांव, तहसील फूलपुर के 20 गांव और करछना तहसील के 19 गांव शामिल किए गए हैं।

मुख्यमंत्री के लिए देवेंद्र फडणवीस का नाम तय या अब भी कोई सस्पेंस बाकी? BJP नेता दानवे ने लगा दी मुहर, एक-दो दिन में हो जाएगा ऐलान

कब तक रहेगा अस्तित्व

गौरतलब है कि महाकुंभ के आयोजन के कुछ दिनों बाद तक महाकुंभ मेला जिले का अस्तित्व रहेगा। 13 जनवरी से 26 फरवरी के बीच महाकुंभ 2025 आयोजित हो रहा है। इस महाकुंभ के दौरान कुल छह शाही स्नान होंगे। जिसकी तैयारी पूरी जोर-शोर से चल रही है। सीएम योगी आदित्यनाथ खुद इसकी तैयारियों का निरीक्षण कर रहे हैं। बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी 13 जनवरी को प्रयागराज जाएंगे। पीएम मोदी ही गंगा पूजन से महाकुंभ की औपचारिक शुरूआत करेंगे। पीएम मोदी के दौरे को देखते हुए भी तैयारी की जा रही है। महाकुंभ का पहला शाही स्नान 14 जनवरी को मकर संक्राति के दिन होगा।

विदेश कराची हमले के बाद चीन ने उठाया बड़ा कदम, पाकिस्तान में भेज दी अपनी सेना, अब क्या होगा PM Shehbaz का अगला कदम?