India News (इंडिया न्यूज), Handmade Firecrackers Explosion: आंध्र प्रदेश के एलुरु जिले में दिवाली के दिन स्कूटर पर रखे हाथ से बने पटाखों से भरे बोरे में विस्फोट होने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। इस विस्फोट में स्कूटर चला रहा व्यक्ति और पांच अन्य लोग भी घायल हो गए।यह विस्फोट तब हुआ जब होंडा एक्टिवा स्कूटर पर ले जाए जा रहे ‘प्याज बम’ से भरे बोरे में विस्फोट हो गया, जिससे वाहन गड्ढे में जा गिरा, जिससे पटाखे हिल गए और विस्फोट हो गया।
एक की मौत और 6 लोग हुए घायल
स्कूटर पर पीछे बैठे सुधाकर को गंभीर चोटें आईं और वह गंभीर रूप से जल गया। जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई। वहीं अगर हम घायलों की बात करें इन घायलों की पहचान तबेलु साई, सुवरा शशि, के श्रीनिवास राव, एसके खादर, सुरेश और सतीश के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायलों को एलुरु सरकारी अस्पताल पहुंचाया।
पंत, अय्यर और केएल राहुल को किया गया रिलीज, जानिए किस टीम ने किसे किया रिटेन? देखें पूरी लिस्ट
क्या है प्याज बम?
अगर हम प्याज बम की बात करें तो, प्याज बम एक ऐसा पटाखा होता है, जो प्याज जैसा गोल या बल्बनुमा आकार का होता है। जब इसे जलाया जाता है, तो यह एक शक्तिशाली धमाका करता है, जिससे अचानक चमक निकलती है और कभी-कभी धुआं भी निकलता है, जो कि एक छोटे डायनामाइट विस्फोट की तरह होता है।