India News (इंडिया न्यूज़), Onion Price Hike, नई दिल्ली: टमाटर के बाद अब प्याज के दाम थाली की बजट बिगाड़ने में लगा हुए हैं। इस बीच महाराष्ट्र सरकार में मंत्री दादा भूसे का एक बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि अगर दो-चार महीने प्याज नहीं खायेंगे तो कुछ भी बिगड़ नहीं जाएगा। उनका ये बयान ऐसे वक्त पर आया है जब प्याज पर केंद्र ने 40 फीसदी निर्यात शुल्क लगा दिया है। जिसे लेकर महाराष्ट्र के किसान जमकर विरोढ कर रहे हैं।
महाराष्ट्र सरकार में पूर्व कृषि मंत्री और वर्तमान में लोक निर्माण विभाग का जिम्मा संभाल रहे दादा भूसे ने कहा, “जब आप 10 लाख रुपये से अधिक की गाड़ी का इस्तेमाल करते हैं तो आप खुदरा दर से 10 से 20 रुपये ऊंची कीमत पर प्याज भी खरीद सकते हैं। जो लोग प्याज नहीं खरीद सकते, यदि वे दो-चार महीने प्याज नहीं खायेंगे तो कुछ बिगड़ नहीं जायेगा।”
प्याज पर केंद्र ने लगाया निर्यात शुल्क
प्याज की कीमत (Onion Price Hike) में वृद्धि के संकेत के बीच 19 अगस्त को केंद्र सरकार ने घरेलू उपलब्धता को बढ़ाने के लिए उसके निर्यात पर 40 फीसद निर्यात शुल्क लगा दिया है। 31 दिसम्बर 2023 तक ये निर्यात शुल्क जारी रहेगा। महाराष्ट्र के किसान और व्यापारी इस फैसले को लेकर काफी नाराज हैं।
फडणवीस ने किसानों को दी राहत की खबर
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि केंद्र सरकार ने 2,410 रुपये प्रति क्विंटल की दर से 2 लाख मीट्रिक टन प्याज खरीदने का निर्णय लिया है। जिससे उम्मीद जताई जा रही है कि प्याज उत्पादकों को इससे थोड़ी राहत मिलेगी। एक ट्वीट कर फडणवीस ने कहा, “प्याज के मुद्दे पर मैंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल से बात की. केंद्र सरकार 2,410 रुपये प्रति क्विंटल की दर से दो लाख मीट्रिक टन प्याज खरीदेगी। इसके लिए नासिक और अहमदनगर जिलों में विशेष खरीद केंद्र स्थापित किए जाएंगे। इससे राज्य में प्याज उत्पादकों को कुछ राहत मिलेगी।”
Also Read:
- प्रिगोझिन का बड़ा बयान आया सामने, क्या फिर पुतिन से कर रहे बगावत की तैयारी? कहा- ‘मैं रूस के लिए काम कर रहा हूं’
-
चांद पर लूना-25 के क्रैश होते ही रूस के शीर्ष अंतरिक्ष वैज्ञानिक को लगा सदमा, अस्पताल में भर्ती