India News (इंडिया न्यूज), Onion Price: टमाटर की महंगाई के बाद अब प्याज ने भी लोगों के आंसू निकलना शुरू कर दिया है। इन दिनों जिस तरह से लगातार प्याज की कीमतें बढ़ी है। ऐसे में मंडियों में लोग प्याज लेने से भी कतरा रहे हैं। प्याज के अचानक से बड़ी कीमतों को लेकर सब्जी व्यापारियों का कहना है कि जिस तरह से आवक की कमी हुई है, उसके कारण प्याज की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है।
राजधानी लखनऊ की निगोहा सब्जी मंडी में प्याज की कीमतों की अगर बात की जाए तो इस वक्त प्याज 50 से 60 रुपए प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा है। तो वहीं टमाटर भी लगभग ₹40 प्रति किलो के दर से बिक रहा है। राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली के खुदरा बाजारों में प्याज की कीमत 60 रुपये किलो तक पहुंच गया है। हालांकि, कई राज्यों में इसकी औसत कीमत 40 रुपये है। गुजरात में 31, बिहार में 32 और उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के मंडियो में इसका रेट 33 रुपए बताया जा रहा है। वहीं तेलंगाना और चंडीगढ़ में 34 और छत्तीसगढ़, हरियाणा में 35 रुपए किलो मिल रहा है।
अगर जोन के मुताबिक प्याज के दामों की बात करें तो आज तक देश के उत्तर क्षेत्र में एक किलों प्याज का भाव 35.56 रुपये है। वहीं पश्चिम क्षेत्र में 34.22 रुपये प्रति किलो के रेट के मुताबिक बिक रहा है। इसके अलावा पूर्वी क्षेत्र में प्याज का औसत भाव 34.93 रुपये प्रति किलो है और पूर्वोत्तर में 48.31 रुपये देखने को मिल रहा है।
Also Read:
India News (इंडिया न्यूज),China Taiwan tension: चीन और अमेरिका के बीच तनाव गहराता जा रहा…
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर बड़ी कार्रवाई…
India News (इंडिया न्यूज़),BPSC 70th Exam: बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने…
Jaipur Gas Tanker Accident: जयपुर के भांकरोटा इलाके में अजमेर एक्सप्रेसवे पर हुए भीषण गैस…
सीएम योगी का बड़ा कदम India News (इंडिया न्यूज),UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी…
India News (इंडिया न्यूज), Lucknow: रविवार को लखनऊ के राणा प्रताप मार्ग स्थित फील्ड हॉस्टल…