देश

Onion Price: नवरात्र के बाद प्याज के दामों में तेज उछाल, जानें अपने शहर के प्याजों के भाव

India News (इंडिया न्यूज), Onion Price: टमाटर की महंगाई के बाद अब प्याज ने भी लोगों के आंसू निकलना शुरू कर दिया है। इन दिनों जिस तरह से लगातार प्याज की कीमतें बढ़ी है। ऐसे में मंडियों में लोग प्याज लेने से भी कतरा रहे हैं। प्याज के अचानक से बड़ी कीमतों को लेकर सब्जी व्यापारियों का कहना है कि जिस तरह से आवक की कमी हुई है, उसके कारण प्याज की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है।

  • इस वक्त प्याज 50 से 60 रुपए प्रति किलो

इन राज्यो में प्याज के दाम

राजधानी लखनऊ की निगोहा सब्जी मंडी में प्याज की कीमतों की अगर बात की जाए तो इस वक्त प्याज 50 से 60 रुपए प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा है। तो वहीं टमाटर भी लगभग ₹40 प्रति किलो के दर से बिक रहा है। राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली के खुदरा बाजारों में प्याज की कीमत 60 रुपये किलो तक पहुंच गया है। हालांकि, कई राज्यों में इसकी औसत कीमत 40 रुपये है। गुजरात में 31, बिहार में 32 और उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के मंडियो में इसका रेट 33 रुपए बताया जा रहा है। वहीं तेलंगाना और चंडीगढ़ में 34 और छत्तीसगढ़, हरियाणा में 35 रुपए किलो मिल रहा है।

किस जोन में कितना भाव

अगर जोन के मुताबिक प्याज के दामों की बात करें तो आज तक देश के उत्तर क्षेत्र में एक किलों प्याज का भाव 35.56 रुपये है। वहीं पश्चिम क्षेत्र में 34.22 रुपये प्रति किलो के रेट के मुताबिक बिक रहा है। इसके अलावा पूर्वी क्षेत्र में प्याज का औसत भाव 34.93 रुपये प्रति किलो है और पूर्वोत्तर में 48.31 रुपये देखने को मिल रहा है।

Also Read:

Shanu kumari

दिल से पटना और दिमाग से दिल्ली में रह रहीं शानू अब एन. आर. बी (नॉन रेजिडेंट बिहारी) बन चुकी हैं । पत्रकारिता में पिछले तीन सालों से एक्टिव हैं। अभी इंडिया न्यूज दिल्ली में नेशनल डेस्क पर कार्यरत है। इसे पहले Awni TV में काम कर चुकी है। साथ ही ऑल इंडिया रेडियो पर कई टॉक का हिस्सा रहीं हैं। इंडियन पालिटिक्स के अलावा इंटरनेशनल पालिटिक्स में विशेष रुचि है। पत्रकारिता के माध्यम से सरकार और जनता को जोड़े रखने की सतत इच्छा है।

Share
Published by
Shanu kumari

Recent Posts

अगर श्री कृष्ण चाहते तो चुटकियों में रोक सकते थे महाभारत का युद्ध, क्यों नही उठाए अपने अस्त्र? इस वजह से बने थे पार्थ के सारथी!

Mahabharata war: महाभारत का युद्ध एक धर्मयुद्ध था, जिसमें श्री कृष्ण ने अहम भूमिका निभाई…

19 minutes ago

नेपाल के अलावा इन देशों के नागरिक भारतीय सेना में दिखाते हैं दमखम, जानें किन देशों की सेना में एंट्री नहीं

Indian Army: भारतीय सेना अपने साहस के लिए पूरे विश्व में मशहूर है। साथ ही…

45 minutes ago