इंडिया न्यूज, जम्मू:
Operation Against Terror in Poonch: जन्नत कहे जाने वाले कश्मीर में आतंक को जड़ से खत्म करने के लिए पिछले 9 दिनों से पुंछ के घने जंगलों में सुरक्षाबलों की आतंकियों के साथ जारी मुठभेड़ को अंतिम रून देने के लिए सेना ने रूपरेखा तैयार कर ली है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जंगल के आसपास रहने वाले लोगों से अपील की है कि वो अपने घरों से किसी भी सूरत में बाहर नहीं निकले, साथ ही स्थानीय लोगों को माल-मवेशी जंगलों में चराने के लिए साफतौर पर मना कर दिया है।
Operation Against Terror in Poonch आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच पिछले नौ दिनों से मुठभेड़ जारी
पुंछ के बाटा दुलियां इलाके के घने जंगलों में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच पिछले नौ दिनों से जारी मुठभेड़ और आतंक को जड़ से साफ करने के लिए सुरक्षाबलों ने पूरी योजना बना ली है। दूसरी तरफ सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे ने भी स्वयं सोमवार और मंगलवार सुबह पुंछ में सैन्य अधिकारियों से मुलाकात की और मौजूदा स्थिति का जायजा लिया।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जंगल में छिपे आतंकियों को आसपास रहने वाले कुछ लोगों का समर्थन प्राप्त है, क्योंकि आज दोपहर अचानक बाटा दुलियां गांव के कुछ लोग अपने माल मवेशी लेकर जंगल की तरफ निकल पड़े। जिससे सुरक्षाबलों और स्थानीय पुलिस को द्वारा जारी आतंकियों के खिलाफ आपरेशन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। आतंकियों के खात्मे के लिए अतिरिक्त पैरा कमांडो और सैन्य कर्मियों को पुंछ भेज दिया गया है।
Connect With Us : Twitter Facebook