India News, (इंडिया न्यूज),Operation Ajay: इजरायल और हमास के बीच चर रहे युद्ध युद्ध के कारण जहां पूरी दुनिया परेशान है वहीं दूसरी ओर भारतीय नागिरक जो इजरायल में फंसे है उनको वापस अपने देश लाने के लिए चलाया गया अभियान ऑपरेशन अजय का छठा खेप भारत की राजधानी दिल्ली पहुंच चुका है। इस खेप में कुल कुल 143 यात्री शामिल थे जिसमें दो दो नेपाली नागरिक भी भारत पहुंचे हैं। बता दें कि, भारत आएं नागरिकों के स्वागत के लिए इस्पात और ग्रामीण विकास राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने हवाईअड्डे पर पहुंचकर यात्रियों का स्वागत किया।
फग्गन सिंह ने जाहिर की खुशी
इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री ने छठी उड़ान के सुरक्षित वापस आने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि, मैं यहां नागरिकों का स्वागत करने पहुंचा था। मुझे स्वागत का अवसर मिला, मुझे इस बात की खुशी है। यह राहत की बात है कि 143 भारतीय संघर्ष से बचकर बाहर आ गए हैं। भारत सरकार भारत के हर उस नागरिक को सुरक्षित भारत लाने के लिए प्रतिबद्ध है, जो भारत आना चाहता है।
इजरायल में लगभग 18,000 भारतीय नागरिक
वहीं आपको ये भी बता दं कि, इजरायल में लगभग 18,000 भारतीय नागरिक काम या पढ़ाई के सिलसिले में रह रहे हैं। यहां रहने वाले भारतीयों का एक बड़ा हिस्सा देखभाल करने वालों के रूप में काम करता है, लेकिन वहां लगभग एक हजार छात्र, कई आईटी पेशेवर और हीरा व्यापारी भी हैं।
ये भी पढ़े
- Israel-Hamas War: लेबनान पर भड़के नेतन्याहू, तबाही मचाने के दिए संकेत
- जेल में बंद आजम खान को अब सता रहा एनकाउंटर का डर, जानें क्या कहा