इंडिया न्यूज, जम्मू:
Operation all Out : जम्मू संभाग के पुंछ में जब तक आतंकियों का सफाया नहीं हो जाता, सेना का आपरेशन आल आउट चलता रहेगा। आज लगातार 7वें दिन भी सेना ने अपना आपरेशन जारी रखा और एक महिला समेत 3 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। इन तीनों पर आरोप है कि ये आतंकियों तक मदद पहुंचा रहे थे।
सेना के अधिकारियों ने कहा कि भाटादूड़ियां निवासी महिला और उसके बेटे के साथ एक अन्य व्यक्ति पर आतंकवादियों को समर्थन देने का संदेह है। हालांकि इस बात की जांच की जा रही है कि तीनों ने स्वेच्छा से ऐसा किया या बंदूक की नोक पर आतंकवादियों को खाना और आश्रय प्रदान किया।
बता दें कि आतंकियों से 2 जगह मुठभेड़ में 9 जवान शहीद हो चुके हैं। इन्हीं आतंकियों के सफाये के लिए पिछले 7 दिन से लगातार सेना ने आपरेशन चला रखा है। वहीं आॅपरेशन की कमान अब पैरा कमांडो ने अपने हाथ में ले ली है। सेना की अन्य टुकड़ियां अब बाहरी घेरे में हैं। जंगल के भीतर रुक-रुक कर फायरिंग हो रही है। मुठभेड़ के चलते राजोरी-पुंछ हाईवे पर यातायात बहाल नहीं हो पाया है। 14 अक्तूबर की शाम से हाईवे बंद है।
वहीं दुरूह के जंगल में सेना ने आतंकियों को घेर रखा है। उनकी घेराबंदी न टूटे, इसके लिए दिन के समय हेलिकॉप्टर से नजर रखी जा रही है। रात में रोशनी गोले दागे जा रहे हैं। सैन्य सूत्रों ने बताया कि आतंकियों की लोकेशन का पता चल गया है। (Operation all Out)
Read More: 1 Nihang Surrender at Singhu border सिंघु बॉर्डर पर एक निहंग का सरेंडर
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP के CM डॉ. मोहन यादव रविवार (22 दिसंबर) को…