देश

Obra bridge: ओबरा पुल पर गढ़े होने से औरंगाबाद पटना वाहनों का परिचालन बंद, यात्रियों को हो रही है परेशानी

India News (इंडिया न्यूज़),(Obra bridge)ओबरा प्रखंड के एनएच-139 के ऊपर बने पुनपुन नदी पुल पर शुक्रवार की दोपहर बारिश के दौरान गड्ढा हो गया, जिससे वाहनों का परिचालन पूरी तरह से बाधित हो गया। वाहनों का परिचालन बंद होने से सड़क के दोनों तरफ वाहनों का लंबी कतार लग गया। जिससे यात्रियों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

  • बारिश के दौरान हुआ गड्ढा
  • वाहनों का परिचालन पूरी तरह से बाधित

पुल के करीब देखा गया एक बड़ा सा होल

स्थानीय लोगों ने बताया कि दोपहर के करीब साढ़े तीन बजे प्रशासन का गश्ती दल एनएच 139 पर गश्ती कर रहा था। इस दौरान प्रशासन ने देखा कि खरांटी गांव के पास से जहां से पुल की शुरुआत होती है वहां पर एक बड़ा सा गड्ढा उभरा हुआ है है। पास जाकर देखा तो पुल के करीब ही एक बड़ा सा होल बना हुआ है।

जल्द मरम्मत कराने के दिए गए निर्देश

सूचना मिलते ही दाउदनगर एसडीओ मनोज कुमार दल बल के साथ पहुंचकर स्थिति से अवगत हुए। जिसके बाद उन्होंने एनएच के पदाधिकारियों से संपर्क कर टूटे हुए पुलिया को जल्द मरम्मत कराने का निर्देश दिया। ओबरा थाना मौके पर पहुँच कर वाहनों को निकालने के लिए रोड को वन वे कर दिया। लेकिन गढ़ा को बढ़ते देख अनहोनी की संभावना होने पर फिलहाल बड़े वाहनों का परिचालन पूरी तरह से बंद कर दिया गया।

यह भी पढ़ें- Bihar: मानसून ने खोली नगर निगम प्रशासन की पोल, अस्पताल में भरा पानी

Divyanshi Singh

Recent Posts

शख्स दोस्तों के साथ मना रहा था अपना Birthday…तभी हुआ कुछ ऐसा भारत में मच गई चीख पुकार, मामला जान नहीं होगा विश्वास

आर्यन 13 महीने पहले अमेरिका चले गए थे और ऑबर्न विश्वविद्यालय में एमएस की डिग्री…

3 hours ago