Opposition adamant on discussion in Parliament on Adani case: अदाणी मामले को लेकर विपक्ष सरकार से संसद में चर्चा पर अड़ा हुआ है। आज(6 जनवरी) इस मुद्दे को लेकर सदन की कार्यवाही दोबारा से स्थगित हो गई। सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद विपक्ष के नेताओं ने बैठकर इस विषय पर आगे की रणनीति की चर्चा की। बैठक में कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे समेत देश के कई विपक्षी दलों के नेताओं ने हिस्सा लिया।
देश को पता होना चाहिए कि अदाणी के पीछे क्या ताकत है: राहुल गांधी
इसके अलावा आज राहुल गांधी ने भी संवाददाताओं से बातचीत में सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि सरकार पूरी कोशिश करेगी कि संसद में अदाणी मुद्दे पर कोई चर्चा न हो। सरकार को संसद में इस पर चर्चा की अनुमति देनी चाहिए। आगे उन्होंने जोर देकर कहा कि देश को पता होना चाहिए कि अरबपति व्यवसायी (अदाणी ) के पीछे क्या शक्ति है। मोदी जी संसद में अदाणी जी पर चर्चा को टालने की पूरी कोशिश करेंगे। इसका एक कारण है और आप यह जानते हैं। मैं अदाणी मुद्दे पर चर्चा चाहता हूं और सच्चाई सामने आनी चाहिए। लाखों और करोड़ों का भ्रष्टाचार जो हुआ है, वह सामने आना चाहिए। देश को पता होना चाहिए कि अदाणी के पीछे क्या ताकत है।
आज देश भर में कांग्रेस का प्रदर्शन
इससे पहले आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अदाणी मामले पर सरकर के रवैये के खिलाफ जीवन बीमा निगम (एलआईसी) कार्यालयों और भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की शाखाओं के सामने देश भर में विरोध प्रदर्शन करने के लिए सड़कों पर उतरकर सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में ‘निष्पक्ष जांच’ की मांग की।