India News ( इंडिया न्यूज़ ), Opposition Alliance Meeting: चार राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों के परिणाम सामने आने के बाद विपक्ष के I.N.D.I.A गठबंधन में दरार नजर आने लगी है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जून खरगे ने 6 दिसंबर को इंडिया गठबंधन की दिल्ली में बैठक बुलाई। इस बैठक को लेकर पश्चीम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बयान देते हुए कहा कि उन्हें बैठक के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली। वहीं, अब ममता बनर्जी के बयान पर कांग्रेस संसद अधिरंजन चौधरी ने हमला बोला है।
कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने सीएम ममता बनर्जी के बयान पर हमला करते हुए कहा कि उसका (ममता बनर्जी ) रवैया चुनाव से पहले भी ऐसा ही था। पांच राज्यों में चुनाव थे लेकिन उन्होंने कभी लोगों से बीजेपी को हराने के लिए विपक्ष को वोट देने की अपील नहीं की।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जून खरगे ने चार राज्यों में मतगणना के दौरान विपक्षी गठबंधन की दिल्ली में बैठक बुलाई। इस बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्ष की बीजेपी को घेरने की रणनीति पर चर्चा होनी है। वहीं, TMC प्रमुख ममता बनर्जी से गठबंधन की बैठक में शामिल होने को लेकर पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं मिली है।
उन्होंने कहा, “मुझे नहीं पता, मुझे कोई जानकारी नहीं मिली है इसलिए मैंने उत्तर बंगाल में एक कार्यक्रम रखा है। अगर हमारे पास जानकारी होती तो हम ऐसा नहीं करते।” उन कार्यक्रमों को निर्धारित कर लिया है। हम निश्चित रूप से (बैठक के लिए) गए होंगे, लेकिन हमें कोई सूचना नहीं मिली है।”
बता दें कि चार राज्यों के विधानसभा चुनाव के परिणामों में कांग्रेस को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है। राजस्थान और छत्तीसगढ़ में सत्ता में काबिज कांग्रेस को कई सीटों से हार मिली और बीजेपी सरकार बनाने में सफल रही। हालांकि कांग्रेस तेलंगाना में BRS को हरा कर सत्ता स्थापित करने में सफल रही है।
यह भी पढ़ेंः-
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP के CM डॉ. मोहन यादव रविवार (22 दिसंबर) को…