India News (इंडिया न्यूज़), Opposition Alliance: नया विपक्षी गठबंधन INDIA अब टीवी शो और न्यूज एंकरों को बायकॉट करने की तैयारी कर ली है। इस बात की फैसला बुधावार को NCP अध्याक्ष शरद पवार के दिल्ली अवास पर हुई इंडिया अलायंस (Opposition Alliance) की पहली कॉर्डिनेशन कमेटी की बैठक में लिया गया। बता दें कि अलायंस इसे लेकर 14 टीवी शो और एंकरों की सूची जारी कर दी है।
गौरतलब है कि कांग्रेस समेत पूरा विपक्ष लंबे समय से मीडियां के एक दल को प्रो मोदी बताता आया है। इसके अलावा विपक्ष लगाता मीडिया के एक वर्ग पर मुश्किलें पैदा करने के आरोप लगाता रहा है। वहीं कांग्रेस संसद राहुल गांधी भी अपनी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान लगातार मीडिया पर आरोप लगाते रहे हैं।
जारी की लिस्ट
विपक्ष द्वारा बहिस्कार किये गए एंकरों की इस लिस्ट में अमन चोपड़ा , प्राची पराशर , रूबिका लियाकत, चित्रा त्रिपाठी , सुधीर चौधरी , अमीश देवगन , अर्नब गोस्वामी, नाविका कुमार, ए नारासिम्हान , गौरव सावंत , अदिति त्यागी , सुशांत सिन्हा , अशोक श्रीवास्तव, शिव अरूर के नाम शामिल हैं। विपक्षी गठबंधन के अनुसार, इनके शो में इंडिया गठबंधन के नेता प्रवक्ता नहीं जायेंगे।
भारी मन से यह निर्णय लिया- पवन खेड़ा
टीवी एंकरों के बहिष्कार के निर्णय पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि हमने भारी मन से यह निर्णय लिया है। हम इनमें से किसी भी एंकर के विरोधी नहीं हैं। हमें इनमें से किसी भी एंकर से नफरत नहीं है। लेकिन, हम अपने देश से ज्यादा प्यार करते हैं।’ कांग्रेस नेता ने कहा, ”हम अपने भारत से प्यार करते हैं।”
क्या विधानसभा चुनाव साथ लड़ेगी गठबंधन
जानकारी के अनुसार विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A लोकसभा चुनाव से पहले 4 राज्यों के विधानसभा चुनाव को देखते हुए एक साथ सियासी मैदान पर आने का विचार कर रही है। हालांकि, अब तक इसे लेकर कोई ऐलान नहीं किया गया है। गौरतलब है कि इस साल के अंत तक मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और छत्तीसगढ़ में चुनाव होने हैं। आप आदमी पार्टी और समाजवादी पार्टी ने एमपी- छत्तीसगढ़ में अपने उम्मीदवारों की पहली सुची भी जारी कर दी है।
Also Read:
- दोषी सांसद-विधायकों के चुनाव लड़ने पर आजीवन प्रतिबंद! :…
- Delhi Politics: दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष की कमान फिर अरविंदर…