India News (इंडिया न्यूज),कनिका कटियार,Railway accidents: दिल्ली में आज संसद में PAC की बैठक हुई।लोक लेखा समिति में कुल सभी पार्टियो से 47 सांसद इस कमेटी का हिस्सा है। जानकार सूत्रों के मुताबिक़ बैठक में विपक्षी सांसद ने देश भर में हो रहे रेल हादसे का मामला लोक लेखा समिति में उठाया। सूत्रों के मुताबिक़ आज की बैठक में देश में हो रहे अलग अलग रेल हादसे का मुद्दा विपक्षी दलों के सांसदों की ओर से उठाया गया। बीते दिन जिस तरह से पूरे देश के अलग अलग राज्यो में रेल दुर्घटना हो रही और हादसे हो रहे है उसको लेकर लगातार विपक्षी दलों ने सरकार और रेलवे पर आरोप भी लगाए और जवाब भी मांगा।रेल हादसे को लेकर लगातार विपक्षी पार्टियो ने सरकार को घेरने की कोशिश की।
रेल हादसे के मामले में हंगामा
दिल्ली में आज संसद भवन में चली क़रीबन 2-3 घंटे की बैठक में आज रेल हादसे के मामले में हंगामा देखने को भी मिला। आज PAC की बैठक में देश में लगातार हो रहे रेल हादसों को लेकर विपक्षी सांसदों ने जमकर हंगामा भी किया और सरकार के सांसदों से जवाब मांगा। बैठक में दिलचस्प बात यह भी देखने को मिली की विपक्षी सांसदों के चिंता का समर्थन सत्ता पक्ष के सांसदों ने भी किया और कहा कि इस मामले पर जाँच होनी चाहिए और कारण पता चलना चाहिए।
विस्तृत रिपोर्ट सौंपने को कहा गया
लोक लेखा समिति की बैठक में आज रेल हादसे को लेकर CAG को रेलवे का ऑडिट कर अगले 10 दिनों में देश भर में हो रहे रेल हादसों पर विस्तृत रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है।अगली होने वाली PAC की बैठक से पहले मांगी गई रिपोर्ट। विपक्षी सांसदों की ओर से यह मांग की गई की रिपोर्ट में तकनीकी खामी या साजिश के एंगल की जांच कर ये भी बताने को कहा गया है की हाल के दिनों में हादसों की संख्या क्यों बढ़ती जा रही है।सूत्रों के मुताबिक़ PAC की आज की बैठक में रेलवे बोर्ड के चेयरमैन को भी बुलाया गया था और उनसे हादसो पर रिपोर्ट मांगी गई। लोख लेखा समिति की अब अगली बैठक 4 अक्तूबर को होगी।उस बैठक से पहले रेलवे बोर्ड और CAG से हादसो पर विस्तार रिपोर्ट और जवाब मांगा गया।
मोदी सरकार के 10 साल के कार्यकाल में देश भर में हुए बड़े रेल हादसे-
- 26 मई 2014 (गोरखधाम एक्सप्रेस) – 25 लोगो की मौत, 50 से जायदा लोग घायल।
- 20 मार्च 2015 (जनता एक्सप्रेस)- 58 लोगो की मौत 100 से ज़्यादा घायल।
- 20 नवंबर 2016 (इंदौर पटना एक्सप्रेस)-100 से ज़्यादा घायल लोग।
- 21 जनवरी 2017 (हीराखंड एक्सप्रेस)-41 लोगो की मौत और 68 लोग घायल।
- 18 अगस्त 2017 (पूरी हरिद्वार एक्सप्रेस)-23 लोगो की मौत और 60 घायल।
- 23 अगस्त 2017 (कैफ़ियत एक्सप्रेस) –70 लोग घायल।
- 10 अक्टूबर 2018 (न्यू फ़रक्का एक्सप्रेस)-7 लोगो की मौत और 60 से ज़्यादा घायल।
- 3 फरवरी 2019 (सीमांचल एक्सप्रेस )- 7 लोगो की मौत और 37 घायल।
- 13 जनवरी 2022 (बीकानेर गुवाहाटी एक्सप्रेस)-9 लोगो की मौत और 36 घायल।
- 2जून 2023 (बालशोर रेल हादसा)-296 लोगो की मौत और 900 लोग घायल।
लाइव वीडियो में जर्नलिस्ट पर गिरी इजराइल की मिसाइल, लेबनान का ये मंजर देखकर रात को आएंगे डरावने सपने