India News (इंडिया न्यूज़),Kanika Katiyar Report, Rahul Gandhi: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को लोकसभा हाउसिंग कमेटी की ओर से सुनहेरी बाग बंगला नंबर 5 का प्रस्ताव दिया गया है। नेता विपक्ष राहुल गांधी पिछले महीने ही लोकसभा में विपक्ष के नेता के तौर पर जिम्मेदारी संभाली है। नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद अभी तक राहुल गांधी अपने पुराने पते पर अपनी माँ सोनिया गांधी के साथ ही रह रहे है, लेकिन लोकसभा में हाउसिंग कमेटी गठित होने के बाद कमेटी की ओर से राहुल गांधी को दिल्ली के सुनहेरी बाग में टाइप 8 बंगले का प्रस्ताव दिया गया है। हालांकि सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी की ओर से अभी कोई जबाव हाउसिंग कमेटी को नहीं दिया गया है।
लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी का नया पता नई दिल्ली में सुनहरी बाग रोड पर पांच नंबर बंगला होने जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक जनरल पूल के इस टाइप 8 बंगले को लेकर राहुल गांधी अपनी मंजूरी दे सकते है लेकिन अभी तक ऑफिशियली मंजूरी उनकी ओर से नहीं दी गई है। जानकारी के मुताबिक़ राहुल गांधी पहले बंगले को अपनी टीम के साथ विजिट करेंगे उसके बाद ही कोई फैसला करेंगे।
बिहार और राजस्थान में BJP ने किया बड़ा फेरबदल, इन्हें सौंपी कमान
लोकसभा हाउसिंग कमेटी द्वारा आधिकारिक आवंटन और सौंदर्यीकरण के बाद राहुल इस जगह शिफ्ट कर सकते है। नेता विपक्ष के रूप में राहुल को केंद्रीय मंत्री के दर्जे के मुताबिक टाइप 8 बंगला मिल सकता है। फिलहाल राहुल गांधी दस जनपथ पर अपनी मां सोनिया गांधी के साथ रहते हैं। लेकिन इससे पहले 2004 से पिछले साल अप्रैल तक राहुल गांधी का पता 12, तुगलक लेन था।
पिछले साल मार्च में मानहानि के एक मामले में दो सालों की सजा के बाद राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द हो गई थी और 12, तुगलक लेन का बंगला भी छीन गया था। हालांकि सुप्रीम से राहुल गांधी को राहत मिल गई लेकिन राहुल ने नया बंगला नहीं लिया था।
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…