India News (इंडिया न्यूज), Rahul Gandhi: गुरुवार को संसद में धक्का-मुक्की हो गई जिसके कारण माहौल गरमा गया। विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर भाजपा सांसद प्रताप चंद्र सारंगी को धक्का देकर गिराने का आरोप लगा। हालांकि राहुल ने सफाई देते हुए कहा कि हमें अंदर जाने से रोका गया और धक्का-मुक्की हुई। राहुल गांधी ने सफाई देते हुए कहा कि हम मकर द्वार से संसद के अंदर जा रहे थे। भाजपा के लोग वहां खड़े थे और हमें अंदर जाने से रोक रहे थे। मौके पर धक्का-मुक्की हुई और लोग गिर गए। यह भी आरोप लगाए जा रह हैं कि राहुल को रोकने के लिए संसद के दरवाजे पर RSS कार्यकर्ता लाठी लेकर खड़े हुए थे।
राहुल गांधी ने कहा कि ये लोग अंबेडकर का अपमान करके संविधान पर हमला कर रहे हैं। राहुल ने भाजपा सांसदों पर उन्हें एंट्री गेट पर रोकने का आरोप लगाया है। राहुल का कहना है कि वे लोग मुझे धक्का दे रहे थे और धमका रहे थे। हम सीढ़ियों पर खड़े थे। वहीं, भाजपा सांसद प्रताप चंद्र सारंगी ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने एक सांसद को धक्का दिया और वह सांसद मेरे ऊपर आकर गिर गया, जिससे मेरे सिर में चोट लग गई।
अमित शाह के अंबेडकर पर दिए बयान पर बोले अखिलेश यादव, BJP पर लगाया आरोप
इंडिया ब्लॉक के सांसद आज संसद में विरोध मार्च निकाल रहे हैं। दरअसल, दो दिन पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में बीआर अंबेडकर को लेकर एक बयान दिया था, जिसके बाद विपक्ष ने बीजेपी पर हमला बोला और अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाया। इसके विरोध में शाह के इस्तीफे और माफी की मांग की जा रही है। गुरुवार को इंडिया ब्लॉक के नेता मार्च निकालने के लिए संसद पहुंचे। ये लोग अंबेडकर की प्रतिमा से मकर द्वार तक विरोध मार्च निकाल रहे थे।
इंडिया ब्लॉक के सांसद नीले कपड़े पहने हुए थे। कांग्रेस का कहना है कि गृह मंत्री अमित शाह ने अंबेडकर का अपमान किया है। उनका अपराध अक्षम्य है। पूरा सिस्टम उन्हें बचाने में लगा हुआ है। हम वही बात कर रहे हैं जो गृह मंत्री ने कही है। उनके शब्दों को तोड़-मरोड़ कर प्रस्तुत नहीं किया गया। माफी मांगने की बजाय वो धमकी दे रहे हैं। हम उनकी धमकियों से नहीं डरेंगे।
Guru Margi 2025: वैदिक ज्योतिष के अनुसार सारे ग्रह एक निश्चित अवधि सम्पूर्ण करने के…
Royal Challengers Bengaluru:भारतीय क्रिकेट का प्रतिष्ठित नाम, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी), ने आज अपने नवीनतम…
Bangladesh में Yunus सरकार के मंत्री, विजय दिवस पर PM Modi का पोस्ट देखकर तिलमिला…
Kho-Kho World Cup 2025: खो-खो फेडरेशन ऑफ इंडिया (केकेएफआई) ने भारतीय सुपरस्टार सलमान खान को पहले…
इस लीग में 6 टीमों के बीच मुकाबला होगा, जिसमें भारत और दुनिया भर से…
अतुल अय्याशी का शौकीन था। उसकी बेंगलुरु में तीन गर्लफ्रेंड थीं। वह अपना सारा पैसा…