India News (इंडिया न्यूज़), Opposition Meeting: कर्नाटक के बेंगलुरु में 17-18 जुलाई को होने वाली विपक्षी दलों की दूसरी बैठक में आम आदमी पार्टी का शामिल होना तय हो गया है। इस बात का फैसला केजरीवाल पार्टी ने अपनी राजनीतिक मामलों की समिति की बैठक में लिया। बता दें कि कांग्रेस ने केंद्र सरकार के अध्यादेश को लेकर आपना रुख साफ कर दिया है। इस बात की जानकारी पार्टी के नेता राघव चड्डा ने की कांग्रेस पार्टी ने आज अपना रुख स्पष्ट कर दिया और कहा कि वह दिल्ली अध्यादेश का विरोध करेगी।
गौरतलब है कि 23 जून को बिहार के पटना में विपक्षी दलों की बैठक में आप और कांग्रेस समेत 15 विपक्षी दल शामिल हुए थे। इस बैठक के बाद सीएम केजरीवाल आपने नेताओं के साथ मीडिया वार्तालाप से पहले ही बैठक छोड़ चले थे। सीएम केजरीवाल लगातार कांग्रेस से केंद्र के अध्यादेश के मुद्दें पर स्पष्ट रुख करने की बात कर रहे थे, लेकिन पटना में कांग्रेस ने इस मुद्दे पर अपना स्पष्ट रुख नही रखा। हालांकि, आप लगातार कांग्रेस को इस मुद्दे पर स्पष्ट रुख रखने का दवाब बनाती रही। आप ने साफ कर दिया था कि अगर कांग्रेस इस मुद्दे पर स्पष्ट बात नहीं करेगी तो पार्टी विपक्षी दलों की दूसरी बैठक में शामिल नहीं होगी।
सोनिया गांधी होंगी बैठक में शामिल
बता दे कि बेंललोरु में होने वाली विपक्ष की ये बैठक कई मायनों में अहम होने जा रही है। जानकारों के मुताबिक, इस बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव के लिए विपक्ष की तरफ से पीएम का चेहरा तय किया जाएगा। 17-18 जुलाई को होने वाली इस बैठक में कांग्रेस के आलाकमान जैसे अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे समेत राहुल गांधी और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी भी शामिल होंगी। इसके अलावा दूसरी बार होने वाली विपक्ष की बैठक में 22 विपक्षी दलों के शामिल होने की चर्चाएं है। हालांकि, पटना में हुई विपक्षी बैठक में 15 विपक्षी दल शामिल हुए थे।
ये भी पढ़ें- Delhi Flood: दिल्ली में बाढ़ को लेकर AAP का बीजेपी पर साजिश रचने का आरोप, बीजेपी ने दिया जोरदार पलटवार