India News (इंडिया न्यूज़), Opposition Meeting: आगामी लोक सभा चुनाव 2024 में बीजेपी को सत्ता से हटाने का सबसे कारगर तरीका विपक्ष को अपनी एकता में नजर आ रहा हैं। इसी के मद्देनजर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार (23 जून) को पटना में विपक्ष की महाबैठक बुलाई है। लेकिन इस बात में भी दोराय नहीं है कि विपक्ष के बीच कई मसलों में आपसी खीचा तनी चल रही है।
ऐसा ही एक मुद्दा दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल सरकार का केंद्र के अध्यादेश पर आधारीत है। जानकारी के अनुसार, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल केंद्र के अध्यादेश का मामला विपक्ष की बैठक में उठाएंगे वहीं, खबर ये भी है कि कांग्रेस अगर अध्यादेश के खिलाफ केजरीवाल का समर्थन करने का ऐलान नहीं करती है तो वो मीटिंग से वॉकआउट कर सकते हैं।
संसद में कांग्रेस कर सकती है अध्यादेश का विरोध
वहीं पार्टी के सुत्रों का इस विषय में कहना है कि पार्टी किसी दबाव में नहीं आएगी। पटना की बैठक में लोकसभा चुनाव की रणनीति को लेकर है एजेंडे पर बात होगी। बता दें कि कांग्रेस पहले ही साफ कर चुकी है दिल्ली में अधिकारियों की पोस्टिंग का मामले में पार्टी तभी फैसला लेगी, जब केंद्र सरकार के अध्यादेश वाला बिल जब संसद सत्र में आएगा हालांकि राजनीति के जानकारों का मानना है कि संसद में कांग्रेस अध्यादेश का विरोध करेगी।
ये नेता करेंगे अरविंद केजरीवाल का समर्थन
आप नेता केजरीवाल केंद्र के अध्यादेश को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन,मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के चीफ शरद पवार और पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे सहित कई नेताओं से मिल चुके हैं। सभी दलों ने अध्यादेश के खिलाफ उनका समर्थन करने का भरोसा दिया है।
यह भी पढ़े-
- उस हीरे के बारे में जानें जो पीएम मोदी ने जिल बाइडेन को उपहार में दिया
- नेशनल हाईवे पर ट्रक और ट्रेलर की जोरदार भिड़ंत, 3 लोगों की मौत, एक घायल