India News (इंडिया न्यूज़), Opposition Meeting: 23 मार्च को पटना में होने वाली विपक्षी एकता की बैठक पर बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने तंज कसा है। विपक्ष की बैठक को लेकर बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने एक के बाद एक ट्विट किए। बसपा सुप्रीमो ने लिखा है कि लोकसभा चुनाव के पहले विपक्षी पार्टियां जिन मुद्दों को उठा रही हैं और ऐसे में नीतीश कुमार 23 जून की विपक्षी नेताओं की पटना बैठक ‘दिल मिले न मिले, हाथ मिलाते रहिए’ की कहावत को ज्यादा चरितार्थ करता है।
मायावती ने आगे लिखा है, वैसे अगले चुनाव की तैयारी को ध्यान में रखते हुए तैयारियों से पहले ये पार्टियां आम लोगों के बीच भरोसा बनाए, तो बेहतर होता। इन्हें अपने गिरेबान में झांककर नीयत को थोड़ा पाक-साफ कर लेना चाहिए। ‘मुंह में राम, बगल में छुरी’ आखिर कब तक चलेगी? मायावती के इस ट्वीट पर कांग्रेस प्रवक्ता सचिन रावत ने कहा कि, मायावती जी बीजेपी की भाषा बोल रही हैं. वो बीजेपी के हाथों की कठपुतली बन चुकी हैं। यही वजह है कि बीएसपी लगातार अपना जनाधार खो रही है।
वहीं इसके बाद बसपा मुखिया ने कहा, महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी, पिछड़ापन, अशिक्षा, जातीय द्वेष, धार्मिक हिंसा आदि से ग्रस्त देश में बहुजन के त्रस्त हालात हैं। इससे स्पष्ट है कि कांग्रेस, बीजेपी जैसी पार्टियों के पास भीमराव अंबेडकर के मानवतावादी समतामूलक संविधान को सही से लागू करने की क्षमता नहीं है। यूपी में लोकसभा की 80 सीट चुनावी सफलता की कुंजी कहलाती है, किन्तु विपक्षी पार्टियों के रवैये से ऐसा नहीं लगता है कि वे यहां अपने उद्देश्य के प्रति गंभीर व सही मायने में चिंतित हैं। बिना सही प्राथमिकताओं के साथ यहां लोकसभा चुनाव की तैयारी क्या वाकई जरूरी बदलाव ला पाएगी?
बता दें कि पटना में कल यानि 23 जून को विपक्ष की बैठक होनी है। इस बैठक में विपक्ष की करीब 17 पार्टियां भाग लेगी। बैठक में कांग्रेस की ओर से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस के ही पूर्व सांसद राहुल गांधी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, शरद पवार के शामिल होंगे
यह भी पढ़े-
India News(इंडिया न्यूज),Delhi Crime: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की साइबर सेल की टीम ने…
बीसीसीआई ने पूरी टीम के लिए एक साथ यात्रा करना भी अनिवार्य कर दिया है।…
हालांकि रेज़ोल्यूशन फ़ाउंडेशन की रिपोर्ट में कहा गया है कि यू.के. में खाद्य कीमतें ओ.ई.सी.डी.…
Kangana Ranaut: बॉलीवुड की अभिनेत्री कंगना रनौत के करियर की शुरुआत कई विवादों से घिरी…
India News(इंडिया न्यूज),Indore: MP के इंदौर के प्राचीन गोपाल मंदिर में शादी समारोह को लेकर…
Kis Samay Milta Hai Daan Ka Poora Fayeda: 365 दिनों में कब और किस समय किया…