India News (इंडिया न्यूज़),Opposition meeting to be held in Bengaluru: पटना में विपक्षी जमावड़े के बाद अब कांग्रेस शासित राज्य कर्नाटक में जुटान की तैयारी है। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बताया है कि अगली मीटिंग 17-18 जुलाई को बेंगलुरु में होगी। उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। वेणुगोपाल ने ट्वीट किया, ‘पटना में विपक्ष की सर्वदलीय बैठक की अपार सफलता के बाद अब अगली मीटिंग बेंगलुरु में 17 और 18 जुलाई को होने वाली है। हम फासीवादी और गैरलोकतांत्रिक ताकतों को हराने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम देश के सामने एक मजबूत विजन पेश करेंगे।’
विपक्ष की बैठक पर कांग्रेस महासचिव केसी ने आज सुबह ही कहा था कि हम जल्द ही तारीख घोषित करेंगे। हम सभी राजनीतिक दलों से बात कर रहे हैं और तारीख की घोषणा बिना किसी देरी के की जाएगी। मानसून सत्र शुरू होने से पहले बैठक जरूर होगी।
NCP वाले बवाल पर बात करते हुए केसी ने कहा,प्रधानमंत्री ने हाल ही में NCP पर भ्रष्टाचार का बड़ा आरोप लगाया था और अब हमने यह नाटक देखा। यह स्पष्ट रूप से ईडी और उनकी एजेंसियों का प्रायोजित खेल है। इसका महाविकास अघाड़ी पर कोई असर नहीं पड़ेगा। हम भाजपा के खिलाफ और मजबूती से लड़ेंगे। उन्होंने आगे कहा कि ये विपक्ष की एकता को प्रभावित नहीं कर सकता है। ये NCP का आंतरिक मामला है। मुझे पूरा भरोसा है कि शरद पवार इस स्थिति को अच्छी तरह से संभालने के काबिल हैं।
ये भी पढ़ें – Ajit Pawar joins NDA: BJP पर बरसी महबूबा मुफ्ती, कहा – संविधान के साथ लोकतंत्र का भी उड़ाया जा रहा धज्जियां