India News (इंडिया न्यूज़), Opposition Meeting: पटना में विपक्षी दलों की बैठक चल रही है। अलग-अलग राज्यों के 15 विपक्षी दल अस बैठक में मौजूद हुए। वहीं विपक्ष की एकता बैठक से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि हम एकसाथ मिलकर हम बीजेपी को हराने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कर्नाटक में हम लोगों ने बीजेपी को हराया है। राहुल गांधी का दावा है कि तेलगांना, राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी।
बैठक में शामिल होने से पहले राहुल गांधी गांधी पटना में कांग्रेस कार्यालय पर गए. यहां कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, पूरा देश समझ गया है कि नरेंद्र मोदी और बीजेपी का मतलब सिर्फ 2-3 लोगों को फायदा पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का मतलब देश के गरीबों के साथ खड़े होकर उसके लिए काम करना है।
कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने कहा कि देश में इस वक्त दो विचारधाराओं की लड़ाई चल रही है एक हमारी भारत जोड़ो की और एक तरफ बीजेपी की , जो भारत तोड़ो विचारधारा है। बीजेपी पार्टी हिंदुस्तान को तोड़ने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी जोड़ने का काम कर रही है और मोहब्बत फैलाने का काम करते है। नफरत को नफरत से नहीं काटा जा सकता है, नफरत को मोहब्बत से ही काटा जा सकता है।
मालूम हो कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की विपक्षी पार्टी की एकता को लेकर बुलाई गई बैठक बिहार सीएम आवास में चल रही है। इस बैठक में नीतीश कुमार के अलावा तेजस्वी यादव, राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे, शरद पवार,ममता बनर्जी,अरविंद केजरीवाल, भगवंत मान, एम के स्टालिन, अखिलेश यादव, उद्धव ठाकरे, महबूबा मुफ्ती, उमर अब्दुल्ला, डी. राजा, सीताराम येचुरी, दीपांकर भट्टाचार्य, बदरुद्दीन अजमल जैसे नेता शामिल हुए हैं।
Also Read: ‘2024 में मोदी जी का 300 से ज्यादा सीटों के साथ आना तय है’, जम्मू में बोले गृह मंत्री अमित शाह
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP के CM डॉ. मोहन यादव रविवार (22 दिसंबर) को…