India News (इंडिया न्यूज़), Opposition Meeting: JDU नेता के.सी. त्यागी ने कल बेंगलोरु में होने वाली विपक्ष की बैठक पर कहा कि विपक्ष इस बैठक में भविष्य के कार्यक्रम की रणनीति बनाएंगी। उन्होंने कहा, “23 जून की सफल बैठक के बाद उसके विस्तारित रूप में यह बेंगलुरु की बैठक है और इसमें हमें भविष्य के कार्यक्रम, रणनीति बनाने का मौका मिलेगा।” उन्होंने 18 जुलाई को होने वाली NDA की होने वाली बैठक को लेकर कहा कि NDA की बैठक में कोई महत्वपूर्ण दल शामिल नहीं हो रहा है। हमारे यहां से छिटके हुए लोगों को लेकर NDA बनाई जा रही है”
गौरतलब है कि 23 जून को बिहार के पटना में विपक्षी दलों की बैठक में आप और कांग्रेस समेत 15 विपक्षी दल शामिल हुए थे। इस बैठक का नेतृत्व बिहार के सीएम नीतिश कुमार ने किया था। वपक्षी दलों की माने तो ये बैठक काफी हद तक सक्सेशफूल रही थी।
सोनिया गांधी होंगी बैठक में शामिल
बता दे कि बेंललोरु में होने वाली विपक्ष की ये बैठक कई मायनों में अहम होने जा रही है। जानकारों के मुताबिक, इस बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव के लिए विपक्ष की तरफ से पीएम का चेहरा तय किया जाएगा। 17-18 जुलाई को होने वाली इस बैठक में कांग्रेस के आलाकमान जैसे अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे समेत राहुल गांधी और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी भी शामिल होंगी। इसके अलावा दूसरी बार होने वाली विपक्ष की बैठक में 22 विपक्षी दलों के शामिल होने की चर्चाएं है।