India News (इंडिया न्यूज़), Opposition Meeting: बिहार की राजधानी पटना में विपक्षी दलों की बैठक हुई। इस बैठक में 15 विपक्षी दलों ने हिस्सा लिया। इस बैठक में ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल, एमके स्टालिन, भगवंत मान समेत छह राज्यों के समेत कई विपक्षी नेता शामिल हुए।
विपक्ष की बैठक इस इस बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सभी विपक्षी पार्टी एक ही शूर में बोले, आगामी लोकसभा चुनाव सभी विपक्षी दल मोदी सरकार के खिलाफ एकजुट होकर बात करने लगे। इस बैठक के बाद शनिवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि 2024 का लोकसभा चुनाव सभी विपक्षी दल एकजुट होकर लड़ने जा रहे हैं।
विपक्ष की बैठक के बारे में खरगे ने कहा,”हम सभी विपक्षी दल एकजुट होकर लड़ने जा रहे हैं और इसके लिए हम एक बार फिर शिमला में बैठक करेंगे। हम अपनी लड़ाई जारी रखेंगे।” गौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने घोषणा की कि विपक्षी दलों की अगली बैठक अगले महीने शिमला में होगी।
वहीं, बैठक के बाद बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल-यूनाइटेड नेता नीतीश कुमार ने गत दिन कहा कि विपक्षी दलों की पटना में ‘अच्छी बैठक’ हुई और साथ मिलकर चुनाव लड़ने का फैसला किया गया है।
ये भी पढ़ें – Hajj Yatra 2023: जानें इस बार कब से शुरू होगा हज यात्रा, इस्लाम में हज क्यों है इतना अहम