India News (इंडिया न्यूज़), Opposition Meeting: बीते दिन पटना में हुई विपक्ष के बैठक के बाद राजनीति तेज हो गई है। विपक्ष की बैठके बाद बीजेपी के तमाम नेता विपक्षी दलो पर लगातार हमलावार है। इसी क्रम में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने नीतिश कुमार और लालू प्रसाद यादव को लेकर बड़ा हमला किया है।

जेपी नड्डा ने कहा, “राहुल गांधी की दादी इंदिरा गांधी ने लालू यादव और नीतीश कुमार को जेल में डाल दिया था लेकिन आज वे पटना में राहुल गांधी का स्वागत कर रहे हैं. मुझे आश्चर्य है कि राजनीति में क्या हो गया है,”

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अध्यक्ष जे.पी.नड्डा ओडिशा के दो दिवसीय दौरे पर थे। जहां उन्होंने एक कार्यक्रम को संबोधिकत करते हुए ये बात कही।

विपक्ष पर हमलावर बीजेपी

पटना में विपक्षी दलों की बैठक के बाद बीजेपी विपक्ष पर लगातार हमलावर बनी हुई है और एक के बाद एक नई प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्ष पर कसते हुए कहा कि (23 जून) को पटना में एक फोटो सेशन चल रहा है। सारे विपक्ष के नेता एक मंच पर साथ आ रहे हैं और संदेश देना चाहते हैं कि हम एनडीए और नरेंद्र मोदी को चैलेंज करेंगे। उन्होंने कहा कि मैं सभी से कहना चाहता हूं कि कितना भी हाथ मिला लो आपकी एकता संभव नहीं है और अगर हो भी गई तो भी जनता 2024 के चुनाव में 300 से ज्यादा सीटें जिताकर नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने जा रही है।

ये भी पढ़ें – Hajj Yatra 2023: जानें इस बार कब से शुरू होगा हज यात्रा, इस्लाम में हज क्यों है इतना अहम