India News (इंडिया न्यूज़), Opposition Meeting: आज (23 जून)  को पटना में विपक्षी दलों की महाबैठक हुई। इस बैठक में कई राज्यों के विपक्षी पार्टी के नेता मौजूद हुए। बैठक में बीजेपी को आगामी लोकसभा चुनाव में सत्ता से हटाने के लिए के लिए रणनीति बनी। उधर, विपक्षी दलों की बैठक के बाद देश मे राजनीति भी तेज हो गई। विपक्षी एकता को लेकर AIMIM अध्यक्ष और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने विपक्षी बैठक पर हमला किया है।

उन्होंने कहा, “इन सभी राजनीतिक नेताओं का ट्रैक रिकॉर्ड क्या है जो वहां इकट्ठे हुए हैं?”

ये नेता हुए मौजूद

बता दें कि पटना में हुई विपक्ष की बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सीएम आवास में हई। इस बैठक में नीतीश कुमार के अलावा तेजस्वी यादव, राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे, शरद पवार,ममता बनर्जी,अरविंद केजरीवाल, भगवंत मान, एम के स्टालिन, अखिलेश यादव, उद्धव ठाकरे, महबूबा मुफ्ती, उमर अब्दुल्ला, डी. राजा, सीताराम येचुरी, दीपांकर भट्टाचार्य, बदरुद्दीन अजमल जैसे नेता शामिल हुए हैं।

शिमला में होगी विपक्ष की अगली बैठक

वहीं, बैठक के बाद ये फैसला हुआ कि इस मामले में विपक्ष की अगली बैठक शिमला में कि जाएगी इस बात की जानकारी देते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा  “हम 2024 में बीजेपी से लड़ने के लिए अपने-अपने राज्यों में काम करते हुए एक साथ आगे बढ़ने के तरीके पर एक एजेंडा तैयार करने के लिए जुलाई में शिमला में फिर से मिलेंगे।”

Also Read: ‘2024 में मोदी जी का 300 से ज्यादा सीटों के साथ आना तय है’, जम्मू में बोले गृह मंत्री अमित शाह