India News (इंडिया न्यूज़), Opposition Meeting:  बिहार के पटना में होने वाली विपक्ष की महाबैठक से पहले विपक्षी दलों में कहासुनी का दौर जारी है। ये कहासुनी कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच चल रही है। आप पार्टी लगातार कांग्रेस से केंद्र सरकार के अध्यादेश के खिलाफ संसद में समर्थन की मांग रही है। इस मामले में आप ने कांग्रेस को अल्टीमेटम भी दे दिया है।

वहीं कांग्रेस के नेता संदीप दीक्षित ने आप के मुख्यमंत्री को लेकर बड़ा हमला किया है। उन्होंने कहा,’ अगर वह बैठक में शामिल नहीं होंगे तो किसी को उनकी (अरविंद केजरीवाल) कमी महसूस नहीं होगी। हम हमेशा से जानते थे कि वह इस बैठक में न जाने के लिए बहाने ढूंढ रहे थे। इसके अलावा, उन्हें बैठक में भाग न लेने के लिए उच्च अधिकारियों से आदेश मिला होगा।

बता दे कि AAP ने कथित तौर पर धमकी दी है कि अगर कांग्रेस केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ AAP का समर्थन नहीं करती है तो वह विपक्षी बैठक में भाग नहीं लेंगे।

AAP ने केंद्र के अध्यादेश पर कांग्रेस को दिया अल्टीमेटम

गौरतलब है कि 23 जून को होने वाली विपक्ष की बैठक में जानकारी के अनुसार, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल केंद्र के अध्यादेश का मामला विपक्ष की बैठक में उठाएंगे  वहीं, खबर ये भी है  कि कांग्रेस अगर अध्यादेश के खिलाफ केजरीवाल का समर्थन करने का ऐलान नहीं करती है तो वो मीटिंग से वॉकआउट कर सकते हैं।

यह भी पढ़े-