देश

Opposition meeting: ‘विपक्ष के सभी नेताओं को पीएम बनना है..,’ विपक्षी एकता पर बीजेपी का पलटवार

India News (इंडिया न्यूज़), Opposition meeting:  बिहार में 23 जून को होने। वाली विपक्षी दलों की महाबैठक को लेकर देश में राजनीति तेज हो गई है। एक तरफ विपक्ष सरकार पर निशाना साध रहा है तो, वहीं बीजेपी भी इस पर विपक्ष पर लगातार पलटवार कर रहा है। विपक्ष की एकता को लेकर जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के बयान पर हमला बोलते हुए बीजेपी के प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने विपक्षी एकता की बैठक पर निशाना साधा है।

रविवार (11 जून) को एक तरफ ललन सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि नीतीश कुमार पीएम पद के उम्मीदवार नहीं हैं। यह तो शरद पवार बोल चुके हैं कि लोकसभा चुनाव से पहले पीएम उम्मीदवार घोषित नहीं होगा। इस पर प्रेम रंजन पटेल ने निशाना साधते हुए कहा कि विपक्षी दल में पीएम पद की उम्मीदवारी को लेकर एक अनार 100 बीमार जैसी स्थिति है।

सबकी अपनी-अपनी महत्वाकांक्षा- प्रेम रंजन पटेल

प्रेम रंजन पटेल ने कहा, “सबकी अपनी-अपनी महत्वाकांक्षा है। विपक्ष के सभी नेताओं को पीएम बनना है. विपक्षी दलों में नेतृत्व कौन करेगा इसको लेकर झगड़ा होगा। कोई किसी को नेता नहीं मानेगा। विपक्ष एकजुट होकर भी नरेंद्र मोदी को नहीं रोक पाएगा। 23 जून को पटना में होने वाली विपक्षी दलों की बैठक का कोई नतीजा नहीं निकलेगा।”

नीतीश बीजेपी मुक्त भारत बनाएंगे- ललन सिंह

दरअसल रविवार को जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने पीसी कर कहा कि नीतीश पीएम पद के उम्मीदवार नहीं हैं। नीतीश बीजेपी मुक्त भारत बनाने के लिए आगे बढ़ रहे हैं। विपक्ष को एकजुट करना चाहते हैं। जब सरकार बनेगी तो सभी दल मिलकर तय करेंगे कि पीएम कौन होगा।

Mudit Goswami

मुदित गोस्वामी, प्रयागराज से ताल्लुक रखते हैं. Delhi university से पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त कर Paigam.Network जैसी संगठन के साथ बतौर रिसर्चर और कॉन्टेक्ट राइटर काम कर चुके हैं. पत्रकारिता जगत में 3 से अधिक सालों के अनुभव के साथ इंडिया न्यूज़ में पॉलिटिक्स और धर्म से जुड़ी खबरें/स्टोरी लिखना पसंद करते हैं.

Recent Posts

शख्स दोस्तों के साथ मना रहा था अपना Birthday…तभी हुआ कुछ ऐसा भारत में मच गई चीख पुकार, मामला जान नहीं होगा विश्वास

आर्यन 13 महीने पहले अमेरिका चले गए थे और ऑबर्न विश्वविद्यालय में एमएस की डिग्री…

3 hours ago