India News (इंडिया न्यूज़), Opposition Parties Meeting: बैंगलोरु में विपक्षी दलों की बैठक के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी पर सीधे हमला करते हुए कहा कि उन्होंने (पीएम मोदी) ने देश के लगभग हर क्षेत्र को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया है। उन्होंने कहा,“…पीएम मोदी को पिछले दस वर्षों तक देश पर शासन करने का मौका मिला और उन्होंने देश के लगभग हर क्षेत्र को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया है। उन्होंने लोगों के बीच नफरत पैदा की है।”
आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, “अर्थव्यवस्था खस्ताहाल है, इतनी महंगाई है, सभी क्षेत्रों में इतनी बेरोजगारी है। अब मुझे लगता है, अब समय आ गया है कि इस देश के लोग उससे छुटकारा पाना चाहते हैं, इसलिए सभी को एक साथ आने की जरूरत है।’
गौरतलब है कि बीते दो दिन से बैंगलोरु में विपक्षी दलों की बैठक चली। बैठक में देशभर के 26 विपक्षी दल आगामी लोकसभा चुनाव को बीजेपी को हराने की रणनीति पर चर्चा करने के लिए शामिल हुए। बैठक में सभी विपक्षी पार्टियां का रिस्पांस पॉजिटिव रहा है। हालांकि अभी तक विपक्ष की तरफ से पीएम उम्मीदवार के चहरे पर खास बात नहीं बन पाई है। वहीं बैठक के बाद कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जून खड़गे ने कहा कि कांग्रेस को सत्ता की चाहत नहीं है।
बैंगलोर में विपक्षी दलों की दूसरी बैठक में कांग्रेस समेत आम आदमी पार्टी, तृणमूल कांग्रेस, शरद पवार वाले गुट की एनसीपी, शिवसेना (यूबीटी), राष्ट्रीय जनता दल, जनता दल (यूनाइटेड), ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक, रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी (आरएसपी), कोंगु देसा मक्कल काची (केडीएमके), विदुथलाई चिरुथिगल काची (वीसीके), मरूमलारची द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एमडीएमके), मनिथानेया मक्कल काची (एमएमके),अपना दल (कामेरावाड़ी), समाजवादी पार्टी, राष्ट्रीय लोक दल, केरल कांग्रेस (मणि), केरल कांग्रेस (जोसेफ) और इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग को अलावा भी कई शामिल हुई।
ये भी पढ़ें- Opposition Parties Meeting: विपक्ष की बैठक में तय हुआ गठबंधन का नाम, INDIA vs NDA का होगा मुकाबला!
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP के CM डॉ. मोहन यादव रविवार (22 दिसंबर) को…
India News (इंडिया न्यूज),Muzaffarnagar News: यूपी के मुजफ्फरनगर से एक सनसनीखेज घटना सामने निकलकर आई…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में एक अवैध पटाखा फैक्टरी में विस्फोट की खबर…
India News (इंडिया न्यूज),Wall Collapse In Kishanganj: किशनगंज में दीवार गिरने से 3 लोगों की…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Crime: पश्चिम विहार इलाके के 1 होटल से लड़की का शव…