India News (इंडिया न्यूज़), Opposition Parties Meeting: आज (17 जूलाई) को बैंगलोरु तमाम विपक्षी दलों की एकजूटता देखी गई। कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सभी विपक्षी दलों के साथ रात्री भोज किया। वहीं इस दौरान कांग्रेस के अध्यक्ष मलिकाअर्जून खरगे भी मौजूद रहे। उन्होंने रात्री भोज के बाद ट्विट करते हुए जानकारी दी कि विपक्षी दलों का अधा कार्य पूरा हो गया है।
उन्होंने लिखा, ‘अच्छी शुरूआत तो आधा काम पूरा! समान विचारधारा वाले विपक्षी दल सामाजिक न्याय, समावेशी विकास और राष्ट्रीय कल्याण के एजेंडे को बढ़ावा देने के लिए मिलकर काम करेंगे। हम भारत के लोगों को नफरत, विभाजन, आर्थिक असमानता और लूट की निरंकुश और जनविरोधी राजनीति से मुक्त करना चाहते हैं। हम ऐसा भारत चाहते हैं जो न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व के संवैधानिक सिद्धांतों द्वारा शासित हो। हम ऐसा भारत चाहते हैं जो सबसे कमजोर व्यक्ति को आशा और विश्वास दे।”
बता दें कि 26 विपक्षी दलों के एक साथ आने का सीधा असर है। NDA के खिलाफ एकत्रित हो रही सभी विपक्षी पार्टियों के लिए ये बैठक काफी अहम है। 23 जून को पटना में सफल बैठक हुई थी। बेंगलुरु में बैठक में और अधिक दल भाग ले रहे हैं। इससे घबराकर भाजपा NDA को मजबूत करने का प्रयास कर रही है।
गौरतलब है कि बीजेपी की नीतियों के खिलाफ देश भर में एक संयुक्त आंदोलन इससे पहले विपक्षी दलों की मीटींग 23 जून को हई थी। इस बैठक को बिहार के सीएम नीतीश कुमार के बुलावे पर हुई थी, इस मीटींग में 15 दल शामिल हुए थे। जिसका उदेश्य भाजपा के खिलाफ रणनीती तैयार करना था। इस दौरान कागेंस नेता राहुल गांधी बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। मीटींग समाप्त होने के बाद गृह मंत्री अमित शाह विपक्ष पर जमकर बरसे थे।
ये भी पढ़ें- Opposition Party Meeting: क्या विपक्षी दलों की बैठक में बदला जा सकता है UPA का नाम? केसी वेणुगोपाल दिया जवाब