Opposition Parties Meeting: विपक्षी दलों की बैठक पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बोले, कहा- इससे बढ़ गई है BJP की धड़कनें
Bhupesh Baghel On UCC Issue
इंडिया न्यूज(India News), (Opposition Parties Meeting) बिहार के पटाना में विपक्षी दलों की बैठक में तमाम दलों के नेता शामिल हुए। वहीं, इस बैठक पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा पटना में विपक्षी दलों की बैठक से भारतीय जनता पार्टी की धड़कनें बढ़ गई है। इनको (भाजपा) लग रहा है कि इनके पैरों के नीचे की ज़मीन खिसकती जा रही है। बैठक को लेकर विपक्ष के कई नेताओं ने अपनी बात जनता के सामने रखी। वहीं इस बैठक को लेकर BJP सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा कि विपक्षी दलों की बैठक टाय टाय फिश हो गई।
हमारी विचारधारा एक अलग हो सकती है लेकिन देश एक है-उद्धव ठाकरे
इस बैठक में महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे भी शामिल हुए। इस बैठक के बाद महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि बैठक में कश्मीर से लेकर कन्याकुमार तक के सारे लोग इकट्ठा हुए हैं।उन्होंने कहा कि हमारी विचारधारा एक अलग हो सकती है लेकिन देश एक है। इस देश को बचान के लिए और अखंडता को कायम रखने के लिए हम एक साथ आए हैं। उन्होंने कहा,” देश की एकता, अखंडता बनाए रखने के लिए हम एक साथ आए हैं। इसके आगे हमारे प्रजातंत्र पर आघात करेगा उसका हम सब मिलकर विरोध करेंगे। जो भी देश में तानाशाही लाना चाहेगा उसके ख़िलाफ़ हम एक साथ रहेंगे।
शिमला में होगा अगला बैठक
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा पटना में जो बैठक हुआ है वो अच्छा हुआ है। हमने तीन चीज पर जोर दिया है-हम लोग एक है, हम लोग एक साथ लड़ेंगे, अगला बैठक शिमला में होगा। बीजेपी चाहती है कि इतिहास बदला जाए और हम चाहते हैं कि बिहार से इतिहास बचाया जाए।
RSS हिंदुस्तान की नींव पर आक्रमण कर रही है-राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा भाजपा और RSS हिंदुस्तान की नींव पर आक्रमण कर रही है। यह विचारधारा की लड़ाई है और हम साथ खड़े हैं। हमने निर्णय लिया है कि हम एक साथ काम करेंगे और अपनी सामान्य विचारधारा की रक्षा करेंगे। यह विपक्षी एकता की प्रक्रिया है जो आगे बढ़ेगी
एक होकर हमें लड़ना है-लालू प्रसाद यादव
विपक्षी बैठक पर RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कहा आज की बैठक में सबने खुलकर अपने विचार रखे हैं और तय हुआ है कि अगली बैठक शिमला में होगी और उसमें आगे की रणनीति तय करेंगे। एक होकर हमें लड़ना है।
मिलकर देश को बचाने का काम करेंगे-तेजस्वी यादव
विपक्षी बैठक पर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा पटना का यही संदेश है कि हम सब मिलकर काम करेंगे और मिलकर देश को बचाने का काम करेंगे।
विपक्षी दलों की बैठक टाय टाय फिश-BJP सांसद सुशील
बैठक को लेकर BJP सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा कि विपक्षी दलों की बैठक टाय टाय फिश हो गई क्योंकि इस बैठक में सिर्फ अगली बैठक कब होगी ये तय हुआ है। बैठक से देश की जनता क्या नहीं जानना चाहेगी कि नीतीश कुमार,अखिलेश यादव, अरविंद केजरीवाल और राहुल गांधी में से कौन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मुकाबला करने वाले हैं। इन लोगों ने तो बाहर भी बोला था कि वो एक साथ लड़ेंगे।