India News (इंडिया न्यूज़), Opposition Parties Meeting: बेंगलुरु: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने बेंगलुरु में होने वाले बैठक को लेकर कहा कि मुझे खुशी है कि पटना के बाद बेंगलुरु में बैठक होने जा रही है और भाजपा को 2/3 जनता हराने जा रही है। मुझे उम्मीद है कि देश की जनता इस बार भाजपा को बुरी तरह हराकर भेजेगी। बता दें देश की विपक्षी पार्टियों के शीर्ष नेताओं की आज से बेंगलुरु में दो दिवसीय एकता बैठक होने वाली है। यह इन नेताओं की दूसरी बैठक होगी। गौरतलब है इससे पहले 23 जून को पटना में 17 दल एकजुट हुए थे।
विपक्षी एकता की बढ़ती ताकत को दिखाते हुए बेंगलुरु में कुल 26 दलों के शामिल होने की उम्मीद है। यह संख्या पटना में हुई बैठक से नौ अधिक है। बताया जा रहा है कि इस बीच, विपक्षी नेता एक अनौपचारिक बैठक में शामिल होंगे। इसके बाद सोमवार को कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया रात्रिभोज आयोजित करेंगे और मंगलवार सुबह 11 बजे से एक मैराथन बैठक होगी।
18 जुलाई को बेंगलुरु में होने वाली बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर भी कुछ बड़ा फैसला लिया जा सकता है। दरअसल पटना में विपक्षी दलों की बैठक नीतीश कुमार के पहल पर ही हुई थी। वहीं अब बेंगलुरु की बैठक में कांग्रेस की भूमिका महत्वपूर्ण बताई जा रही है। लेकिन, इसके साथ ही यह सवाल भी उठ रहा है कि इस बैठक में नीतीश कुमार की भूमिका क्या होगी। दरअसल पटना में हुई बैठक में नीतीश कुमार के प्रयास की काफी तारीफ हुई थी। इस प्रयास को आगे भी बढ़ाने की बात कही गयी। इसीलिए यह चर्चा तेज है कि बेंगलुरु की बैठक में नीतीश कुमार को संयोजक बनाने की घोषणा हो सकती है।
ये भी पढ़ें –Opposition Party Meeting: क्या विपक्षी दलों की बैठक में बदला जा सकता है UPA का नाम? केसी वेणुगोपाल दिया जवाब
India News(इंडिया न्यूज), Darshan Rawal Marrige Photos: फेमस सिंगर दर्शन रावल ने अपनी लॉन्ग टाइम…
India News(इंडिया न्यूज) Rajasthan News: राजस्थान के बाड़मेर जिले में भारत-पाक सीमा के पास एक…
India News(इंडिया न्यूज) MPPSC Exam 2022: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने राज्य सेवा…
India News(इंडिया न्यूज) Operation Chakarvyuh: वाराणसी में पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल के निर्देशन में चल…
India News(इंडिया न्यूज)Mahakumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ मेले की शोभा हैं,यहां सेक्टर 20 में मौजूद सनातन…
India News(इंडिया न्यूज) Rajasthan News: राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कोटा में छात्र…