India News (इंडिया न्यूज़), Opposition Parties Meeting:  23 जून को पटना में पहली विपक्षी दलों की बैठक  के बाद बेंगलुरु में कांग्रेस के द्वारा दूसरी विपक्ष की बैठक की गई। दो दिन हुई इस बैठक में देशभर के 26 विपक्षी दल शामिल हुए। बैठक के बाद सभी दलों के नेताओं ने विपक्ष की एकजूटता पर अपना पॉजिटिव रिस्पांस दिया और साथ ही केंद्र सरकार पर निशाना साधने से भी नहीं चूके। इसी क्रम में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना यूबीटी के नेता उद्धव ठाकरे ने भी सरकार पर निशान साधा। उन्होंने कहा कि हम परिवार को बचाने के लिए एक हुए हैं।

उन्होंने कहा, “राजनीति में विचारधारा अलग तो होती ही है लेकिन हम देश के लिए एक हुए हैं। लोगों को लगता है कि हम परिवार को बचाने के लिए एक हुए हैं, देश हमारा परिवार है और उसे बचाने के लिए हम एक हुए हैं। इस तानाशाह सरकार के खिलाफ हम लड़ेंगे।

 

पीएम मोदी ने विपक्षी दलों पर किया हमला

बता दें कि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वीर सावरकर अंतरराष्ट्रीय हवाई का उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान विपक्षी पर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि विपक्षी दल परिवार बचाना के लिए साथ आए हैें।पीएम ने कहा, “2024 के लिए देश के लोगों ने हमारी सरकार वापस लाने का मन बना लिया है। ऐसे में भारत की बदहाली के जिम्मेदार कुछ लोग अपनी दुकान खोलकर बैठ गए हैं। इन्हें देखकर मुझे एक कविता याद आती है, “गायित कुछ है, हाल कुछ है, लेबिल कुछ है माल कुछ है”। 24 के लिए 26 होने वाले दलों पर ये फिट बैठता है।.. ये अपनी दुकान पर जातिबाद का जहर बेच रहे हैं।

ये भी पढ़ें- Opposition Parties Meeting: विपक्ष की बैठक में तय हुआ गठबंधन का नाम, INDIA vs NDA का होगा मुकाबला!