इंडिया न्यूज(India News), (Opposition Parties Meeting) विपक्षी दलों की बैठक पर BJP सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा कि विपक्षी दलों की बैठक टाय टाय फिश हो गई क्योंकि इस बैठक में सिर्फ अगली बैठक कब होगी ये तय हुआ है। बैठक से देश की जनता क्या नहीं जानना चाहेगी कि नीतीश कुमार,अखिलेश यादव, अरविंद केजरीवाल और राहुल गांधी में से कौन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मुकाबला करने वाले हैं। इन लोगों ने तो बाहर भी बोला था कि वो एक साथ लड़ेंगे।
बता दे बिहार के पटाना में विपक्षी दलों की बैठक में तमाम दलों के नेता शामिल हुए। विपक्षी दलों की बैठक में यह फैसला लिया गया है कि अगली बैठक 12 जुलाई को शिमला में होगी। इस बैठक को लेकर विपक्ष के नेताओं ने अपने राय रखे।
हमारी विचारधारा एक अलग हो सकती है लेकिन देश एक है-उद्धव ठाकरे
इस बैठक में महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे भी शामिल हुए। इस बैठक के बाद महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि बैठक में कश्मीर से लेकर कन्याकुमार तक के सारे लोग इकट्ठा हुए हैं।उन्होंने कहा कि हमारी विचारधारा एक अलग हो सकती है लेकिन देश एक है। इस देश को बचान के लिए और अखंडता को कायम रखने के लिए हम एक साथ आए हैं। उन्होंने कहा,” देश की एकता, अखंडता बनाए रखने के लिए हम एक साथ आए हैं। इसके आगे हमारे प्रजातंत्र पर आघात करेगा उसका हम सब मिलकर विरोध करेंगे। जो भी देश में तानाशाही लाना चाहेगा उसके ख़िलाफ़ हम एक साथ रहेंगे।
शिमला में होगा अगला बैठक
RSS हिंदुस्तान की नींव पर आक्रमण कर रही है-राहुल गांधी
एक होकर हमें लड़ना है-लालू प्रसाद यादव
मिलकर देश को बचाने का काम करेंगे-तेजस्वी यादव
यह भी पढ़ें- Opposition Meeting: “हमारी विचारधारा अलग…” विपक्ष की बैठक के बाद बोले उद्धव ठाकरे