India News(इंडिया न्यूज) ED News, दिल्ली: AAP सांसद संजय सिंह के आवास पर ED की छापेमारी को लेकर पूरा विपक्ष एकजूट होकर सामने आया है। ईडी की इस कार्रवाही पर कांग्रेस से लेकर शिवसेना (UBT) और बिहार के JDU पार्टी के नेताओं ने भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए केंद्र सरकार पर हमला किया।
राजद सांसद मनोज झा ने कहा ईडी की कार्रवाही पर कहा कि इनकी (बीजेपी) हांडी भर चुकी है, फूटने वाली है।उन्होंने कहा कि अब ये सिलसिला चुनाव तक चलेगा। PM मोदी और अमित शाह की टीम ने ये बता दिया है कि 2024 के चुनाव की आधिकारिक घोषणा हो चुकी है। कल न्यूजक्लिक के ठिकानों व तमाम पत्रकारों पर और आज संजय सिंह के आवास पर छापेमारी हो रही है।”
शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत ने इस मामले पर संजय सिंह की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि संजय सिंह सांसद हैं और निर्भय पत्रकार रहे हैं… उनके घर में छापेमारी हो रही है। उन्होंने कहा कि हमारे ऊपर छापेमारी होती है, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, झारखंड में होती है लेकिन गुजरात, मध्य प्रदेश, असम और अन्य जहां उनकी (भाजपा) सरकार है उधर छापेमारी क्यों नहीं होती? अगर जानकारी चाहिए तो हम जानकारी देंगे कि किधर घपले हो रहे हैं। संजय सिंह के घर जिस तरह से छापेमारी चल रही है उससे मुझे लगता है कि यह तानाशाही की हद है।”
JDU नेता नीरज कुमार ने कहा कि भाजपा पूरे देश में अपने राजनीतिक विरोधियों पर अपनी नीति और उपलब्धियों के बल पर मुकाबला नहीं कर रही है। यह स्पष्ट हो चुका है कि ED, CBI और IT ही इनके राजनीतिक हथियार हैं। इनका परेशान करना स्वाभाविक है, लेकिन परेशान करने की भी एक सीमा होती है। 2024 में जनता इन्हें परेशान करेगी।”
कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने इस छापेमारी पर कहा कि, “यह(BJP) सरकार तानाशाही रवैया अपनाकर जोर-जबरदस्ती, दमन, भय और आतंक का माहौल पत्रकारों के खिलाफ और उन नेताओं के खिलाफ कायम करना चाहती है जो विरोधी दल के है, विशेषकर जो INDIA गठबंधन से जुड़े हैं। जिस तरह संजय सिंह के यहां छापेमारी हो रही है वह निंदनीय है।”
ये भी पढे़ं-
Nirmala Sitharaman: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोशल मीडिया पर एक यूजर के मध्यम…
India News Bihar(इंडिया न्यूज),Pushpa 2 Trailer: पटना के गांधी मैदान में पुष्पा-2 के ट्रेलर लॉन्च…
India News(इंडिया न्यूज) MP News: छतरपुर में गैस सिलेंडर ब्लास्ट से बड़ा हादसा हुआ है।…
India News (इंडिया न्यूज़), UP News:UP में कुल 9 सीटों पर उपचुनाव होना है, जिसके…
India News Delhi(इंडिया न्यूज), Delhi Politics: भाजपा छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए पूर्व…
Kerala Viral Video: केरल पुलिस ने एक कार चालक पर एम्बुलेंस को रास्ता देने से…