Osho Birth Anniversary : कैसा था रजनीश से ओशो बनने तक का सफर, जानें आचार्य से जुड़ी कुछ खास बातें

India News ( इंडिया न्यूज़ ) Osho Birth Anniversary : आचार्य रजनीश जिन्हें दुनियाभर में ‘ओशो’ के नाम से जाना जाता है। हालांकि जन्म के समय इनका नाम चंद्रमोहन जैन था। इनका जन्म 11 दिसंबर 1931 में मध्य प्रदेश के गांव कुंचवाड़ा में हुआ था।19 जनवरी,सान 1990 में ओशो ने हार्ट अटैक की वजह से अपनी अंतिम सांस ली, उन्होंने अपनी पढ़ाई जबलपुर में पूरी की और बाद में वो जबलपुर यूनिवर्सिटी में लेक्चरर के तौर पर काम करने लगे। उन्होंने अलग-अलग धर्म और विचारधारा पर देश भर में प्रवचन देना शुरू किया था। उनका व्यक्तित्व का आकर्षण ऐसा था कि कोई भी आसानी से प्रभावित हो जाए। प्रवचन के साथ ध्यान शिविर भी आयोजित करना शुरू कर दिया।आज उनकी जन्मतिथि के दिन जानिए उनसे जुड़ी कुछ खास बातें।

ऐसे रखा ओशो नाम

शुरुआती दौर में उन्हें आचार्य रजनीश के तौर पर जाना जाता था। फिर नौकरी छोड़ने के बाद उन्होंने नवसंन्यास आंदोलन की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने खुद को ओशो कहना शुरू कर दिया।

सान 1970 में किया सन्यासी कार्यक्रम शुरू

सान 1970 में उन्होंने अपने अनुयायियों केलिए नव सन्यासी कार्यक्रम शुरू किया और फिर तार्किक क्षमता के जरिए सभी तरह की विचारधाराओं को खारिज किया और अपने लिए बड़ी संख्या में अनुयायी बनाए और 1974 में पुणे में अपने लिए आश्रम खोला जहां कई तरह की थेरेपी आदि शुरू की। जिसके बाद विदेशियों की संख्या बढ़ने लगी, जिसे आज ओशो इंटरनॅशनल मेडिटेशन रेसॉर्ट के नाम से जाना जाता है।

ये भी पढ़ें –

Nawazuddin Siddiqui: नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बेटी के बर्थडे पर खास वीडियो किया शेयर, बेटी की खूबसूरती के दीवाने हुए फैंस

Dilip Kumar Birth Anniversary: इस वजह से दिलीप कुमार को जाना पड़ा था जेल, किस्सा है बेहद मजेदार

Deepika Gupta

Recent Posts

Maharashtra-Jharkhand Election Result Live: झारखंड-महाराष्ट्र में किसको मिलेगी सत्ता की चाभी, जनता ने किसको किया है बेदखल? आज हो जाएगा तय

Maharashtra-Jharkhand Election Result Live: महाराष्ट्र और झारखंड में मतदान की प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है।…

1 hour ago