इंडिया न्यूज, नई दिल्ली, (Outside School) : स्कूल के बाहर छात्राओं में हुई मारपीट का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो उत्तर पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद स्थित एक स्कूल के बाहर का है। वीडियो में छात्राएं एक-दूसरे को लात-घूंसें मारती हुई देखी जा रही हैं। इसके साथ ही एक छात्रा आंखों में मिर्च पाउडर झोंक रही है। हालांकि इस मामले में पुलिस को कोई शिकायत नहीं मिली है। वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है।
पांच-छह छात्रा स्कूल के बाहर देखी जा रही है झगड़ती
वायरल वीडियो में यह स्पष्ट दिख रहा है कि छुट्टी के बाद स्कूल के बाहर पांच-छह छात्राएं किसी बात को लेकर आपस में झगड़ रही हैं और अचानक एक दूसरे से मारपीट करने लगती है। यह देखकर वहां राहगीरों की भीड़ जमा हो जाती है। इस दौरान एक छात्रा ने दूसरी छात्रा की आंखों में मिर्च पाउडर डाल देती है। जिससे छात्रा तड़पने लगती है। तभी कुछ लोग बीच बचाव करते हुए झगड़ रही छात्राओं को शांत कराते हैं। इसके बाद आंखों में जलन से परेशान छात्रा को अस्पताल ले जाते है।
ये भी पढ़ें: अरुणाचल प्रदेश में चीन सीमा पर तेजी से हेलीपैड बना रहा भारत
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube