देश

Owaisi on Nitish Kumar: नीतीश कुमार के बयान पर ओवैसी-पूनावाला का वार, जानें क्या कहा

India News (इंडिया न्यूज), Owaisi on Nitish Kumar: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार विधानसभा में जातिगत जनगणना पेश करने के दौरान अमर्यादित टिप्पणी की। अब उनकी इस टिप्पणी पर देशभर के तमाम नेता अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है। इसी क्रम में आईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने नीतिश कुमार के शब्दों और इशारों को गलत बताया और इसे अभद्र भाषा करार दिया।

ओवैसी ने कहा, “विधानसभा एक पवित्र स्थान है, इसकी कुछ पवित्रता है…यह एक अभद्र भाषा थी। अगर महिलाएं पर्याप्त रूप से शिक्षित होतीं तो वह ऐसा कह सकते थे।” यह तय करने में सक्षम होंगे कि बच्चे कब पैदा करने हैं, लेकिन इसके बजाय, उन्होंने इसे अपने शब्दों और इशारों के माध्यम से वर्णित किया जो अनुचित था।”

बता दें कि विधानसभा में जाति आधारित गणना की रिपोर्ट पेश की। इस दौरान उन्होंने बिहार में बढ़ते जनसंख्या को लेकर प्रजनन दर पर भी चर्चा की। चर्चा के दौरान सीएम नीतीश ने शारीरिक सबंधों को लेकर अटपटांग बयान दे दिया। हालांकि उन्होंने बुधवार को अपने बयानों से माफी मांगी है।

बीजेपी ने किया हमला

सीएम नीतीश कुमार के बयान पर बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने कहा, “नीतीश कुमार द्वारा की गई टिप्पणियां घृणित, अत्याचारी, अप्रिय और महिला विरोधी थीं। यह केवल राजद के प्रभाव का प्रभाव दिखाता है। अगर वे ऐसा सोचते हैं।” यह और विधानसभा में इस तरह बोलना, कल्पना कीजिए कि बिहार में महिलाओं की क्या दुर्दशा है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव ने बयान को सही ठहराया है और कहा है कि यह यौन शिक्षा है…यह केवल दिखाता है कि यह गठबंधन किस स्तर का अनुसरण कर रहा है।”

 बीजेपी नेता नित्यानंद राय ने इस मामले में कहा कि,”यह आपत्तिजनक है, नीतीश कुमार ने जिस तरह से महिलाओं के बारे में बात की है, उससे उन्होंने अपना मानसिक संतुलन खो दिया है। इसके समर्थन में तेजस्वी यादव का बयान भी आपत्तिजनक है.” नीतीश कुमार अब वह सीएम पद संभालने के लायक नहीं हैं। आपने इस देश की संस्कृति को नष्ट कर दिया है…उन्हें माफी मांगनी चाहिए और खुद को राजनीति से अलग कर लेना चाहिए।”

क्या बोले सीएम नीतीश कुमार?

जनसंख्या नियंत्रण को लेकर नीतीश ने सदन में ये कहकर विवाद खड़ा कर दिया है कि बिहार में जनसंख्या नियंत्रण में कमी नहीं आएगी, क्योंकि पुरुष जिम्मेदारी नहीं लेते हैं और महिलाएं अशिक्षित हैं। मुख्यमंत्री ने ये भी कहा कि पुरुष सब जिम्मेदारी नहीं लेगा इसलिए महिलाओं को बढ़ाने के लिए कई योजना लेकर आए हैं। लड़कियों को शिक्षित करने के लिए काम किया ताकि वो जागरूक हो जाएं।

यह भी पढ़ें:-

 

Mudit Goswami

मुदित गोस्वामी, प्रयागराज से ताल्लुक रखते हैं. Delhi university से पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त कर Paigam.Network जैसी संगठन के साथ बतौर रिसर्चर और कॉन्टेक्ट राइटर काम कर चुके हैं. पत्रकारिता जगत में 3 से अधिक सालों के अनुभव के साथ इंडिया न्यूज़ में पॉलिटिक्स और धर्म से जुड़ी खबरें/स्टोरी लिखना पसंद करते हैं.

Recent Posts

10 हाथियों की मौत पर CM मोहन ने लिया बड़ा एक्शन, जारी किए ये आदेश

 India News(इंडिया न्यूज), MP News: मध्य प्रदेश के उमरिया के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 10…

1 minute ago

उज्जैन महाकाल की भस्म आरती में हुआ जमकर हंगामा, जानें क्यों हुआ मारपीट

India News(इंडिया न्यूज), MP News : उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में 22 नवंबर…

18 minutes ago

CM Atishi News: दिल्ली में BJP को झटका, CM आतिशी के खिलाफ मानहानि केस पर रोक

India News (इंडिया न्यूज),CM Atishi News: दिल्ली की राजनीति में बड़ा घटनाक्रम सामने आया है,…

29 minutes ago