इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
Owaisi said on Kangana’s statement अक्सर विवादों में घिरी कंगना रणौत की समस्या कम होती दिखाई नहीं दे रही, क्योंकि आजादी पर दिया एक बयान और उनको भारी पड़ा हुआ है। ज्ञात रहे कि कंगना देश की आजादी का साल 2014 बताकर विवादों में घिरी हुई हैं। यहां तक कि इस बयान के कारण सोशल मीडिया पर फैंस भी काफी हताश हैं और उनसे पद्मश्री वापस लेने तक की मांग कर रहे हैं। इसके अलावा देशभर में उनके इस बयान पर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है, लेकिन कंगना माफी मांगने को तैयार नहीं हैं। विरोध के दौरान कंगना ने पुन: कहा कि 1947 में कौन सा युद्ध हुआ था, मुझे मालूम नहीं है। कोई मुझे बता सकता है तो मैं पद्मश्री वापस कर दूंगी और माफी भी मांगूंगी।
देशद्रोह केवल मुसलमानों के लिए है क्या (Owaisi said on Kangana’s statement)
कंगना के इस बयान को एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने आड़े हाथों लिया। ओवैसी ने पूछा है कि क्या देशद्रोह सिर्फ मुसलमानों के लिए है? क्या वे लोग कंगना रणौत पर देशद्रोह का आरोप लगाएंगे? ओवैसी ने कंगना का नाम लिए बिना कहा, मैं इंडियन नेशनलिज्म को मानता हूं तो उन्हें पद्मश्री मिला है। अगर हम इस बात को कह देते तो यूएपीए लग जाता, मार-मार कर बेहाल कर दिया जाता। एक मोहतरमा ने कहा कि 2014 में सही मायने में देश आजाद हुआ है। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश से पूछना चाहता हूं कि 1947 में आजाद हुआ था कि 2014 में।
Also Read : Cng Price Hike जानें दामों में कितनी हुई वृद्धि
Connect With Us : Twitter Facebook