India news (इंडिया न्यूज़), Asaduddin Owaisi:ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादूल के अध्यक्ष और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने विपक्ष के द्वारा बनाए गय इंडिया  गठबंधन पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा जो लोग देश के आवाम के साथ वफा नहीं किया उनके साथ जाने से हमे कोई सुकून नहीं मिलेगा। दरअसल एआईएमआईएम चीफ पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे। पत्रकारों ने पुछा अगर इंडिया गठबंधन के नेता आपके लिए बांहे खोले तो आप जाएंगे। इसके जवाब में औवेसी ने कहा, ‘हमें ऐसी महबूबा की जरूरत नहीं है। हमें ऐसी महबूबा की बांहों में जाकर कोई सुकून नहीं मिलने वाला है। क्योंकि ये ऐसा महबूबा है जिसके साथ जाकर सुकुन नहीं मिलने वाला है।

विपक्षी गठबंधन खरतनाक महबूबा है

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा जो लोग इंडिया गठबंधन को महबूबा समझे वे लोग उसमे चले गए। हमको इस तरह की महबूबा की ना बाहों की जरुतर है न जुल्फों की। हमे पहले से मालूम है कि ये खरतनाक महबूबा है।उन्होंने कांग्रेस और भाजपा के पर जमकार हमला बोला और कहा, इस देश में लैला मजनुं का खेल बहो रहा है। एक ओर राहुल गांधी की मोहब्बत है ,तो दूसरी ओर चौकीदार के दावे है।इनसब लोगों से हमें दूर रहने की जरुरत है। दरअसल औवैसी चौकीदार पीएम मोदी को कह रहे थे।

केसीआर को दिया अविश्वास प्रस्ताव पर समर्थन

पत्रकारों ने अविश्वास प्रस्ताव के समर्थन करने पर सवाल पुछा तो उन्होंने कहा मेरी पार्टी ने इंडिया गठबंधन को नहीं बल्की तेलंगना के मुख्यमंत्री केसीआर की पार्टी को समर्थन किया था। बता दें कि अविश्वास प्रस्ताव पर औवेसी ने चर्चा में भाग लेकर विपक्षी गठबंधन को साथ दिया था। लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह और औवेसी में कई बार नोक-झोक भी देखने को मिली थी।

देश में महंगाई के लिए पीएम पर निशाना साधा

देश में बढ़ती महंगाई को लेकर असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। उन्होने कहा कि, देश की जनता महंगाई से त्रस्त है, और पीएम जी20 कर रहे है। औवेसी ने कहा कि जी20 में 3 से 4 हज़ार करोड़ रूपय खर्च कर रहे है, जो फिजुल खर्च है। आज गैस का दाम 1300 रूपय हो गया है। अगर उस पैसें को गरीबों के सब्सिडी दिया जाता तो 300 रूपये में सैलेंडर मिल जाता।

यह भी पढ़े।