India News (इंडिया न्यूज)P Chidambaram: हरियाणा के अशोका विश्वविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर अली खान को ऑपरेशन सिंदूर और कर्नल सोफिया कुरैशी तथा विंग कमांडर व्योमिका सिंह की प्रेस कॉन्फ्रेंस के संदर्भ में अपनी टिप्पणियों को सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। हरियाणा पुलिस ने स्थानीय निवासी योगेश की शिकायत के आधार पर अली खान को गिरफ्तार किया है। हरियाणा पुलिस ने अली खान के खिलाफ दो समुदायों के बीच नफरत फैलाने की धारा के तहत मामला दर्ज किया है।
विपक्षी नेताओं, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के पैरोकारों और शिक्षाविदों ने अली खान की गिरफ्तारी की तीखी आलोचना की है। सुप्रीम कोर्ट इस मामले की इस सप्ताह तत्काल सुनवाई करेगा।
कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने प्रोफेसर अली खान की गिरफ्तारी पर आपत्ति जताई है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘मैंने प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद का पूरा ट्वीट कई बार पढ़ा। हरियाणा पुलिस को उनके ट्वीट में क्या आपत्तिजनक लगा और ऐसा क्या मिला जिससे कानून का उल्लंघन हुआ, क्या हरियाणा पुलिस से कोई हमें इस बारे में जानकारी देगा?’
प्रोफेसर अली खान ने 8 मई को एक्स पर ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था, ‘कर्नल सोफिया कुरैशी की तारीफ करते हुए इतने सारे दक्षिणपंथी टिप्पणीकारों को देखकर मुझे खुशी हो रही है, लेकिन ये लोग शायद उसी तरह मॉब लिंचिंग, मनमाने बुलडोजर और भाजपा की नफरत फैलाने वाली हरकतों के पीड़ितों के लिए भी आवाज उठा सकते हैं कि इन लोगों को भारतीय नागरिक के तौर पर सुरक्षा दी जानी चाहिए।’ उन्होंने आगे लिखा, ‘दो महिला सैनिकों के जरिए सूचना देने का नजरिया महत्वपूर्ण है, लेकिन इस नजरिए को हकीकत में बदलना चाहिए, नहीं तो यह सिर्फ पाखंड है।’
प्रोफेसर अली खान ने भारत की विविधता की तारीफ करते हुए लिखा, ‘आम मुसलमानों के सामने जमीनी हकीकत सरकार जो दिखाने की कोशिश कर रही है, उससे अलग है, लेकिन साथ ही यह प्रेस कॉन्फ्रेंस दिखाती है कि भारत अपनी विविधता में एकजुट है और एक विचार के तौर पर पूरी तरह से मरा नहीं है।’ उन्होंने अपने पोस्ट के आखिर में तिरंगे के साथ जय हिंद लिखा।