भारत और श्रीलंका के बीच कल खेले जाने वाले तीसरे वनडे के लिए टीम इंडिया तिरुवनंतपुरम पहुंच चुकी है। इससे पहले आज भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ी और सदस्यों ने तिरुवनंतपुरम के पद्मनाभ मंदिर में दर्शन करने पहुंची।

सूर्यकुमार यादव, श्रेयस लायर, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव और टीम इंडिया के थ्रोडाउन विशेषज्ञ रघु ने मंदिर की पारंपरिक पोशाक सफेद धोती और अंगवस्त्रम पहन मंदिर का दौरा किया और पूजा अर्चना की। इससे पहले साल 2022 में के एल राहुल भी इस मंदिर में आ चुके है।

भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है। कल तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफिल्ड स्टेडिम में तीसरा और आखिरी मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय टीम क्लीन स्वीप के इरादे से मैदान में उतरेगी तो वहीं श्रीलंका की टीम कम से कम एक मैच जीत कर क्लीन स्वीप से बचना चाहेगी। वनडे सीरीज से पहले भारत, श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर चुकी है। भारत की अगली सीरीज न्यूजीलैंड और ओस्ट्रेलीया से है। ये दोनों सीरीज भी भारत में खेले जाने है।