India News ( इंडिया न्यूज़ ) Pakistan Blast: हाल ही में पाकिस्तान से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल पाकिस्तान में एक आतंकी हमला हुआ है जिसमें कई लोग मारे गए, वहीं सैकड़ों लोग घायल हैं। अफगानिस्तान की सीमा से लगे पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के एक अशांत आदिवासी जिले में एक कट्टरपंथी इस्लामी राजनीतिक दल की बैठक में रविवार को जोरदार बम धमाका हुआ। टेलीविजन फुटेज में विस्फोट के बाद घबराए लोग घटनास्थल पर दिखे। साथ ही इसमें घायलों को अस्पतालों में ले जाने के लिए घटनास्थल पर एम्बुलेंस आती हुई भी दिखीं।

40 लोगों की मौत, 200 से ज्यादा घायल

राजधानी खार में जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम-फजल के कार्यकर्ता सम्मेलन में हुए इस विस्फोट में कम से कम 40 लोगों की मौत हो गई और 200 से अधिक लोग घायल हो गए।

जेयूआई-एफ नेता की भी मौत

इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। जेयूआईएफ के वरिष्ठ नेता हाफिज हमदुल्ला ने पाकिस्तानी न्यूज चैनल से बात करते हुए सरकार से घायलों के लिए आपातकालीन चिकित्सा उपाय सुनिश्चित करने की अपील की है। मृत नेता की पहचान जियाउल्लाह जान के रूप में हुई है। अधिकारी ने बताया कि घायलों को टिमरगारा और पेशावर इलाज के लिए भेजा जा रहा है।

ये भी पढ़े- Air Lines News : फ्लाइट में शख्स ने मां-बेटी से की छेड़छाड़, पीड़ितों ने किया केस