India News (इंडिया न्यूज), Pakistan Electricity Price Hike : भारत का नंबर वन दुश्मन पाकिस्तान सालों से आतंकवाद की फैक्ट्री चला रहा है। इसकी वजह से पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था खराब हो गई है, इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि देश के पीएम शाहबाज शरीफ आर्थिक मदद के नाम पर हर दूसरे देश के सामने कटोरा लेकर खड़े रहते हैं। पाकिस्तान के हालात ऐसे हो गए हैं कि अब शाहबाज सरकार वहां लोगों को बिजली के लिए तरसाने जा रही है। कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो वहां की सरकार ने हर महीने 200 यूनिट तक बिजली पर मिलने वाली सब्सिडी को वापस लेने का फैसला किया है। अब शाहबाज सरकार ने बिजली सब्सिडी वापस लेने का फैसला किया है।
शाहबाज सरकार ने लिया फैसला
पाकिस्तान के एआरवाई न्यूज की रिपोर्ट की मानें तो सरकार ने हर महीने 200 यूनिट तक बिजली इस्तेमाल करने वाले लोगों की बिजली सब्सिडी वापस लेने का फैसला किया है। सरकारी सब्सिडी खत्म होने के बाद अक्टूबर से उपभोक्ताओं को 9 रुपये से 29 रुपये प्रति यूनिट का शुल्क देना होगा। इससे वहां के लोगों पर दोहरी मार पड़ने वाली है।
अब देना होगा शुल्क
शहबाज सरकार के बिजली सब्सिडी वापस लेने के फैसले के बाद 50 यूनिट तक खपत करने वाले ग्राहकों को 9.39 रुपये प्रति यूनिट, जबकि 51-100 यूनिट तक खपत करने वालों को 13.64 रुपये प्रति यूनिट का भुगतान करना होगा। 101-200 यूनिट इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ताओं को सबसे ज्यादा कीमत चुकानी होगी और उन्हें 29.21 रुपये प्रति यूनिट खर्च करने होंगे।
बिजली दरों में लगातार बढ़ोतरी
पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति का असर वहां के लोगों पर पड़ रहा है। इसके चलते बिजली की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। जानकारी के लिए बता दें कि अकेले अगस्त महीने में ही 14वीं बार कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। इसके अलावा नई सरचार्ज पॉलिसी के मुताबिक, डेडलाइन के बाद भुगतान करने पर पाकिस्तान के लोगों से 10 फीसदी सरचार्ज वसूला जाएगा।