India News (इंडिया न्यूज), Pakistan On PM Modi : शुक्रवार (6 जून, 2025) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू-कश्मीर के दौरे पर पहुंचे। यहां पर उन्होंने दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल ‘चिनाब ब्रिज’ का भव्य उद्घाटन किया और इसे देश को समर्पित किया। पहलगाम आतंकी हमले के बाद पीएम पहली बार घाटी पहुंचे हैं। इस दौरान पीएम मोदी चिनाब ब्रिज पर तिरंगा हाथ में लेकर चलते हुए नजर आए। इन तस्वीरों से जहां भारत में खुशी है, तो वहीं पड़ोसी देश पाकिस्तान में तिलमिलाहट सामने आई है।
चिनाब ब्रिज का उद्घाटन करने के दौरान पीएम मोदी ने पाकिस्तान पर हमला बोलते हुए कहा कि उसने पहलगाम में इंसानियत और कश्मीरियत (कश्मीर की सांस्कृतिक पहचान) पर निहायत निंदनीय हमला किया है। इसके अलावा आगे पीएम ने कहा कि पाकिस्तान गरीबों की रोटी और रोजगार का भी दुश्मन है।
Pakistan On PM Modi : कश्मीर से पीएम मोदी ने PAK को लेकर कही ऐसी बात, तिलमिला गई शहबाज सरकार…
जम्मू-कश्मीर में पीएम मोदी के बयान से पाक को ऐसी मिर्ची लगी है कि उनके विदेश मंत्रालय की प्रतिक्रिया भी सामने आई है, जिसमें उन्होंने कहा है कि भारत के प्रधानमंत्री ने जम्मू-कश्मीर को लेकर जो झूठे और गुमराह करने वाले बयान दिए हैं, पाकिस्तान उन्हें पूरी तरह खारिज करता है।
ये बात तो साफ है की जम्मू-कश्मीर में हो रहे विकास कार्यों से पाकिस्तान में खलबली मची हुई है। कश्मीर मुद्दे को दुनिया भर में ले जाने का उसका प्लान फैल होता हुआ नजर आ रहा है। इसी वजह से शहबाज सरकार इस वक्त तिलमिलाई हुई है।
पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर को लेकर फिर पुराना राग अलाप है। पाक ने कहा है कि, “जम्मू-कश्मीर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विवादित क्षेत्र है, जिस पर अंतिम फैसला संयुक्त राष्ट्र के फैसलों और कश्मीरी लोगों की इच्छा के मुताबिक होना चाहिए। कोई भी दावा या बयान इस सच्चाई को नहीं बदल सकता।
भारतीय कब्जे वाले कश्मीर (IOJK) में विकास की बातें तब झूठी लगती हैं, जब वहां बड़ी संख्या में सेना तैनात है, लोगों की आजादी छीनी जा रही है, बिना वजह गिरफ्तारियां की जा रही हैं, जो अंतरराष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन है।”