India News (इंडिया न्यूज़), Pakistan: अमृतसर से अहमदाबाद जा रही इंडिगो एयरलाइन की एक उड़ान खराब मौसम के कारण मार्ग भटककर पाकिस्तान में लाहौर के निकट चली गई। इसके बाद एयरलाइन सुरक्षित रूप से भारतीय हवाई क्षेत्र की ओर लौट आई। लेकिन एयरलाइन पाकिस्तान गुजरांवाला तक पहुंच गई थी।
रविवार को मीडिया में आई एक खबर में यह जानकारी दी गई है. ‘डॉन’ अखबार की खबर में कहा गया है कि फ्लाइट रडार के अनुसार, 454 नॉट की गति से उड़ रहा भारतीय विमान ने शनिवार शाम करीब साढ़े सात बजे उत्तरी लाहौर में प्रवेश किया और रात आठ बजकर एक मिनट पर भारत लौट आया।
खबर के अनुसार, नागर विमानन प्राधिकरण (सीएए) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि यह असामान्य नहीं है क्योंकि मौसम खराब होने की स्थिति में ‘‘अंतरराष्ट्रीय रूप से इसकी इजाजत” होती है। मालूम हो कि मई में पाकिस्तान में भारी बारिश होने के कारण पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन (पीआईए) का एक विमान भारतीय हवाई क्षेत्र में प्रवेश कर गया था और करीब 10 मिनट तक वह रहा था।
खबरों के अनुसार, विमान पीके 248 चार मई को मस्कट से लौट रहा था और उसे लाहौर में अल्लामा इकबाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर उतरना था। वहीं, तेज बारिश के कारण बोइंग 777 विमान के पायलट के लिए ऐसा करना मुश्किल हो रहा था। इस बीच, पाकिस्तान में हवाई अड्डों पर खराब दृश्यता के कारण उड़ानों का मार्ग बदला गया है, या उनमें देरी हुई है।
सीएए के प्रवक्ता ने कहा, “अल्लामा इकबाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दृश्यता 5,000 मीटर रहने के कारण लाहौर के लिए मौसम की चेतावनी की अवधि शनिवार रात साढ़े 11 बजे तक बढ़ा दी गई है। खराब दृश्यता के कारण लाहौर जाने वाली कई उड़ानों को इस्लामाबाद भेज दिया गया। पाकिस्तान के कुछ हिस्सों में शनिवार शाम तेज हवाओं और गरज के साथ बारिश हुई। ‘
लाल रंग के इन 5 फलों से Diabetes की है कट्टर दुश्मनी, 300 पार शुगर…
India News Bihar(इंडिया न्यूज),Pappu Yadav Threat : पप्पू यादव को पिछले कुछ दिनों से जान…
Maharashtra Election Exit Poll Live: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जा चुके हैं…
Alia Bhatt को ढूंढने निकली बेटी Raha, ‘मां’ को चिल्लाकर लगाई आवाज, वीडियो सुन फैंस…
Balasaheb Shinde Died: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से एक काफी चौंकाने वाला मामला सामने आया है।…
India News CG(इंडिया न्यूज),CG Politics: गुजरात के गोधरा कांड पर आधारित हिंदी फिल्म 'द साबरमती…