India News (इंडिया न्यूज), Pakistan Journalist: एक जनजातीय पत्रकार संघ के अनुसार, देश के उत्तर-पश्चिम में अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में मंगलवार (18 जून) को अज्ञात बंदूकधारियों ने एक पाकिस्तानी पत्रकार की गोली मारकर हत्या कर दी। पश्तो समाचार चैनल ‘खैबर न्यूज’ से जुड़े खलील जिब्रान की खैबर जिले के मजरीना सुल्तानखेल इलाके में उनके घर के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई। साजिद नाम का एक अन्य व्यक्ति गोलीबारी में घायल हो गया। वहीं हमलावर पत्रकार की हत्या करने के बाद मौके से भागने में सफल रहे। सूत्रों के अनुसार, पुलिस की टुकड़ियां गोलीबारी स्थल की ओर जा रही थीं।

पाकिस्तान में बेख़ौफ़ हुए लोग

बता दें कि, आदिवासी जिले का मज़रीना इलाका आतंकवादियों का गढ़ है। पारिवारिक सूत्रों ने जिब्रान की हत्या की पुष्टि की है और एक वरिष्ठ पत्रकार ने आरोप लगाया है कि यह लक्षित हत्या का मामला था। खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री अली अमीन गंदापुर ने वरिष्ठ आदिवासी पत्रकार की हत्या की निंदा की और इसमें शामिल लोगों की तत्काल गिरफ्तारी का आदेश दिया। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संपादकों के संघ ने हत्या की निंदा की और हमलावर की गिरफ्तारी की मांग की। खैबर यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स और पेशावर प्रेस क्लब ने भी प्रांतीय सरकार से पत्रकारों की सुरक्षा के लिए उचित कदम उठाने का आग्रह किया।

Gurugram: गुरुग्राम पुलिस से कुछ लोगों ने छीनी बाइक, पुलिस ने एक कप किया गिरफ्तार -IndiaNews

Delhi Police: दिल्ली पुलिस ने बरामद किए 3.5 करोड़ रुपये के 320 आईफोन, 2 लोगों को किया गिरफ्तार -IndiaNews