India News (इंडिया न्यूज), Pakistan:पाकिस्तान की नेशनल असेंबली ने बड़ा फैसला लिया है। जिसके तहत संबंधित कानूनों में संशोधन कर सेना प्रमुख का कार्यकाल 3 साल से बढ़ाकर 5 साल कर दिया गया है। जिसके बाद अब मौजूदा सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर 2027 तक पद पर बने रहेंगे। पहले उनका कार्यकाल अगले साल 2025 में खत्म होना था। इसके साथ ही पाकिस्तानी सेना के अन्य वरिष्ठ कमांडरों का कार्यकाल भी बढ़ा दिया गया है। रक्षा मंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ ने पाकिस्तान सेना अधिनियम 1952 में संशोधन का प्रस्ताव रखा था, ताकि सेवा प्रमुखों का कार्यकाल बढ़ाया जा सके। जिसके बाद नेशनल असेंबली ने सोमवार 5 नवंबर को सशस्त्र बलों की तीनों शाखाओं से संबंधित कानूनों में संशोधन की मांग वाले विधेयक को मंजूरी दे दी। सदन के अध्यक्ष अयाज सादिक ने इस प्रस्ताव को पारित कर दिया। इन संशोधनों का उद्देश्य पाकिस्तान आर्मी एक्ट, 1952, पाकिस्तान नेवी ऑर्डिनेंस, 1961 और पाकिस्तान एयर फोर्स एक्ट, 1953 को चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ, चीफ ऑफ नेवल स्टाफ और चीफ ऑफ एयर स्टाफ के अधिकतम कार्यकाल के अनुरूप बनाना है।
प्रस्ताव को लेकर सदन में जमकर हंगामा हुआ। इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के सांसदों ने इसका विरोध किया और कहा कि यह कानून देश के हित में नहीं है। इस दौरान जमकर नारेबाजी भी हुई। पीटीआई के अध्यक्ष बैरिस्टर गौहर अली खान ने प्रस्ताव की निंदा करते हुए कहा कि आज लोकतंत्र राजतंत्र में बदल गया है। वहीं, सांसद उमर अयूब ने कहा कि संसद में बिना बहस के इस तरह का कानून पारित करना वास्तव में उसे कुचलने जैसा है। उन्होंने कहा कि यह देश और सेना दोनों के लिए अच्छा नहीं है।
दरअसल, इमरान की पार्टी के सदस्य अपने पतन के लिए सेना को जिम्मेदार ठहराते हैं। खुद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान कई बार सेना के वरिष्ठ अधिकारियों पर उन्हें सत्ता से बेदखल करने का आरोप लगा चुके हैं। ऐसे में उनके कार्यकाल का विस्तार पार्टी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। वहीं, शाहबाज सरकार के इस फैसले को सेना के वरिष्ठ अधिकारियों को लुभाने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है। माना जा रहा है कि उनका मकसद ताकतवर सैन्य हस्तियों से समर्थन हासिल करना है।
India News (इंडिया न्यूज),Bihar Leaders On Manmohan Singh: पूर्व PM डॉ. मनमोहन सिंह का 92…
India News (इंडिया न्यूज)UP News: UP के CM योगी आदित्यनाथ ने भारत के पूर्व PM…
India News (इंडिया न्यूज),Veer Bal Diwas 2024: राजस्थान में वीर साहिबजादों के लिए भजनलाल सरकार ने…
CG News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई…
India News (इंडिया न्यूज)Yogi Adityanath: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गृह विभाग के अंतर्गत विभिन्न जिलों…
India News (इंडिया न्यूज),Patna Municipal Corporation: पटना नगर निगम के जरिए नए साल पर आमजनों…