India News ( इंडिया न्यूज़ ) Pakistan News: पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के बीच दुबई में अहम बैठक हो सकती है। जिसमें आगामी आम चुनाव को लेकर बड़ा फैसला लिया जा सकता है।पाकिस्तान की सियासत से जुड़ी राजनीतिक गतिविधियां दुबई (Dubai) में तेज हो गई हैं। बता दें विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी (Bilawal Bhutto Zardari) के बाद पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी (Asif Ali Zardari) हाल ही में दुबई के लिए रवाना हुए है। आसिफ जरदारी कराची से विशेष विमान से दुबई के लिए रवाना हुए हैं।

बैठक में होंगे अहम फैसले

इस बैठक में आम चुनाव कराने पर सुझाव दिए जा सकते हैं और आगामी चुनाव में चुनावी गठबंधन पर भी विचार किया जा सकता है। बैठक में मरियम नवाज भी हिस्सा लेंगी। आम चुनाव में संयुक्त रूप से उम्मीदवार उतारने की संभावना है। ये बैठक आज हो सकती है। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पीटीआई चीफ इमरान खान की मई में हुई गिरफ्तारी के बाद से देश में हलचल मची हुई है।

दुबई में हैं पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ

आपको बता दें पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) सुप्रीमो और पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और पार्टी की उपाध्यक्ष मरियम नवाज शरीफ ने रविवार को दुबई के शाही परिवार के सदस्यों से मुलाकात की है। नवाज शरीफ शनिवार दोपहर लंदन से दुबई पहुंचे थे जबकि मरियम अपने बेटे जुनैद सफदर और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ उसी समय लाहौर से दुबई पहुंचीं।