इंडिया न्यूज़, Sidhu Moose Wala Update: पाकिस्तान में सिद्धू मूसेवाला के पोस्टर लगा कर दी गई श्रद्धांजलि। सिद्धू मूसे वाले को इतनी कम उम्र में खोकर उनके फैंस काफी दुखी हुए। सिद्धू को आखिरी बार देखने के लिए उनके फैंस मूसा गांव में इकट्ठा हुए। जो लाखो की साँझा में दर्ज किए गए। सरहद पार बैठे जो फैंस उनके गांव न पहुंच सके उन्होंने उनके लिए सरहद पार से प्यार भेजा।

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के ओकारा में सिद्धू मूसावाला के एक फैन अली जियाली राजा ने तो उनके पूरे शहर में सिद्धू की फोटोज के पोस्टर लगवा दिए। उन्होंने सिद्धू मूसेवाला की मौत पर शोक जाहिर किया है। वहीं उनके पाकिस्तान से एक फैन जाकिर बल्तिस्तानी ने इसी तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिखा है कि जिन्हें बॉर्डर ने जुदा किया, मूसेवाला ने मिलाया… गमजदा है पाकिस्तान। पाकिस्तान से सिद्धू के फैंस ने अपने उनके लिए प्यार को जाहिर करते हुए। सिद्धू के कातिलों को पकड़ने की मांग की।

पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने गन कल्चर को कहा गलत

पाकिस्तान की अदाकारा अंसारी बुशरा ने सिद्धू मूसावाला के मौत पर दुख जाहिर किया है। अंसारी बूशरा ने इसके साथ ही लिखा है कि छोटी उम्र में किसी की मौत का दर्द देखा नहीं जाता। कृपया सभी गीतों में गन कल्चर को दिखाना बंद करो। इससे युवाओ पर काफी असर पड़ता है।

सिद्धू जाने वाले थे पाकिस्तान

फैंस ने इस दुनिया को अलविदा कह चुके सिद्धू मूसेवाला को उनका वादा याद करवाया। एक फैन ने कहा कि आपने इसी साल पाकिस्तान आने का वादा किया था। एक शो लाहौर तो दूसरा इस्लामाबाद में करना था। वहीं पाकिस्तानी फैन मरमया कहती हैं कि अपनी दोस्तों को बोल रही थी कि सिद्धू मूसेवाला जब पाकिस्तान में शो करने आएगा तो मैं जरूर देखने जाउंगी, लेकिन अगले ही दिन उनकी मौत की खबर आ गई। इससे दिल टूट गया। और उनका उससे मिलने का सपना सपना ही रह गया।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

ये भी पढ़ें : सिद्धू मूसेवाला ने भी अपने बचाव में किए थे फायर, जांच में जुटी पुलिस, थार से खाली मिली मैगजीन

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube